अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन मरे

दुखद. सोनो के कटियारी रोड के समीप बेरहवा नदी में हुआ हादसा, परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल बेरहवा नदी में डूबने से सोनो निवासी मूर्ति मांझी के 18 वर्षीय पुत्र सुनील मांझी की मृत्यु हो गयी. वहीं थाना क्षेत्र के पंजराडीह गांव निवासी जमुना राम की अठारह वर्षीय पुत्री संजू कुमारी की फूल तोड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 6:32 AM

दुखद. सोनो के कटियारी रोड के समीप बेरहवा नदी में हुआ हादसा, परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल

बेरहवा नदी में डूबने से सोनो निवासी मूर्ति मांझी के 18 वर्षीय पुत्र सुनील मांझी की मृत्यु हो गयी. वहीं थाना क्षेत्र के पंजराडीह गांव निवासी जमुना राम की अठारह वर्षीय पुत्री संजू कुमारी की फूल तोड़ने के दौरान तालाब में डूब कर मौत हो गयी. और तीसरी घटना हलसी के तालाब में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.
सोनो/चंद्रमडीह/हलसी : कटियारी रोड के समीप बेरहवा नदी में डूबने से सोनो निवासी मूर्ति मांझी का 18 वर्षीय पुत्र सुनील मांझी की मृत्यु हो गयी. वहीं थाना क्षेत्र के पंजराडीह गांव निवासी जमुना राम की अठारह वर्षीय पुत्री संजू कुमारी की फूल तोड़ने के दौरान तालाब में डूब कर मौत हो गयी. और तीसरी घटना हलसी के तालाब में
डूबने से एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मालूम हो कि सुनील अपने छोटे भाई व अन्य दो युवकों के साथ रविवार की संध्या स्नान करने बेरहवा नदी गया था जहां स्नान करने के दौरान नदी में डूब गया था. सोमवार की सुबह लोगों ने उसके शव को बेरहवा नदी के महेशघट्टा से निकाला. शाम से ही ग्रामीण व प्रभारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस उसके शव की खोज में जुट गए थे परंतु देर रात्रि तक सफलता नही मिली थी. तड़के सुबह होते ही परिजन व मुहल्ले के लोग सुनील के शव को नदी में खोजना शुरू कर दिया था.
परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन
नदी से शव के निकलते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद व एसआई राज किशोर सिंह महेशघट्टा घाट पहुंच कर शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्शा चलाने वाला सुनील रविवार को घर लौटने के उपरांत संध्या पांच बजे अपने छोटे भाई व अन्य दो हमउम्र दोस्त के साथ घर से थोड़ी ही दूर स्थित छोटी नदी बेरहवा में स्नान करने गया था.
शनिवार की रात मूसलधार बारिश के कारण उक्त नदी उफान पर था. चारो युवक नदी में स्नान के लिए कूदे. सुनील को नदी में अत्यधिक पानी होने व तेज बहाव का अंदाजा नही था. तीन युवक तो किसी तरह नदी से निकल गया परंतु सुनील नही निकल सका. तीनों ने देर शाम तक उसकी खोज नदी में की. सफल नहीं होने पर घरवालों को बताया. आनन-फानन में दर्जनों ग्रामीण व परिजन नदी में सुनील की खोज करने लगे. इस बीच पुलिस को भी सूचना मिल गयी.
लिहाजा प्रभारी थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ खोज में लग गए. रात्रि 9:30 बजे तक खोज चलती रही परंतु सफलता नहीं मिली. सोमवार के तड़के सुबह परिजन पुनः खोज में नदी की छानबीन करने लगे. इसी बीच डूबने के स्थान से कुछ दूर महेशघट्टा में नदी किनारे झाड़ियों में फंसा सुनील का शव मिल गया. सुनील की दुखद मौत से मुहल्ले के लोग गमगीन है.
गांव में मातम का माहौल, परिजन बेसुध.
शनिवार की रात मूसलधार बारिश के कारण उक्त नदी उफान पर था. चारों युवक नदी में स्नान के लिए कूदे. सुनील को नदी में अत्यधिक पानी होने व तेज बहाव का अंदाजा नहीं था जिसके कारण वह गहरे पानी में चला गया.
चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र के पंजराडीह गांव निवासी जमुना राम की अठारह वर्षीय पुत्री संजू कुमारी की फूल तोड़ने के दौरान तालाब में डूब कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार संजू कुमारी अपने कुछ सहेलियों के साथ करमा पर्व को लेकर फूल तोड़ने के लिये तालाब में नीचे उतरी और फूल तोड़ते-तोड़ते तालाब के मध्य भाग तक पहुंच गई और इस दौरान उसका पैर झाडियों में फंस गया. जिसके कारण उसकी मौत तालाब में डूबने से हो गई. इधर अपनी सहेली को डूबते देख बाकी सहेलियों ने हो हल्ला किया लेकिन जबतक ग्रामीण व परिजन तलाब पर पहुंचे तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में परिजनों ने शव को तलाब से बाहर निकाला.शव को बाहर निकालते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. इधर ग्रामीणों ने छात्रा के परिजनों को समझा बुझा कर उन्हें सांत्वना दी तथा जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version