profilePicture

बिहार के बांका में नक्सली पुलिस मुठभेड़

जमुई : बिहार पुलिस और नक्सल प्रभावित जमुई की सीमा से सटे जंगल में नक्सलियों के बीच तीन घंटे तक जमकर मुठभेड़ चलने की खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक इसमें पुलिस को भारी सफलता मिलने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र के आनंदपुर के हरदिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 8:31 PM
an image

जमुई : बिहार पुलिस और नक्सल प्रभावित जमुई की सीमा से सटे जंगल में नक्सलियों के बीच तीन घंटे तक जमकर मुठभेड़ चलने की खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक इसमें पुलिस को भारी सफलता मिलने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र के आनंदपुर के हरदिया और पररिया जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच तीन घंटे तक जमकर मुठभेड़ हुई. इसमें नक्सलियों और उनके साथियों को गोली लगी है. मुठभेड़ में तीन घंटे तक गोलीबारी हुई. पुलिस सूत्रों की माने तो चार नक्सलियों को गोली लगी है. सभी नक्सली भाग निकले हैं. वहीं जंगल में गोलीबारी की घटना के बाद आस पड़ोस के गांवों में दहशत का माहौल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल पर नक्सलियों के खून के छींटे मिले हैं. कई नक्सलियों के गोली लगने की आशंका जताई जा रही है. इस मुठभेड़ में इनामी नक्सली कमांडर मंटू खैरा को गोली लगने की भी आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मंटू खैरा नक्सलियों के साथ इसी जंगल में छिपा हुआ था. पूख्ता सूचना पर पुलिस की टीम ने जंगल में छापेमारी का अभियान चलाया था. पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी मिला है. पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version