गौरा में चिकनगुनिया के दो मरीज मिले, भरती

दिल्ली में रह कर जूस बेचते थे जवाहर व जितेंद्र जमुई : जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के गौरा निवासी जवाहर साव और जितेंद्र कुमार को सदर अस्पताल में जांच के दौरान चिकुनगुनिया नामक बीमारी से पीड़ित पाया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डाॅ अजीत कुमार ने बताया कि इन दोनों मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 7:22 AM

दिल्ली में रह कर जूस बेचते थे जवाहर व जितेंद्र

जमुई : जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के गौरा निवासी जवाहर साव और जितेंद्र कुमार को सदर अस्पताल में जांच के दौरान चिकुनगुनिया नामक बीमारी से पीड़ित पाया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डाॅ अजीत कुमार ने बताया कि इन दोनों मरीजों को परिजनों ने बुखार और पैर हाथ में तेज दर्द तथा जकड़न होने की शिकायत पर सदर अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया. इसके पश्चात चिकित्सकों ने दोनों मरीजों का आवश्यक जांच की और जांच में इन दोनों में चिकुनगुनिया का लक्षण पाया गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर इन दोनों मरीजों का इलाज किया जा रहा है
और आवश्यकता पड़ने पर इन्हें पीएमसीएच पटना भी रेफर किया जा सकता है.घटना को लेकर परिजनों ने बताया की ये दोनों दिल्ली में रह कर जूस बेचने का काम किया करता था. इन दोनों ने हमलोगों को दो सितंबर को फोन करके बुखार, खुजली और हाथ पैर में जकड़न आदि होने को लेकर जानकारी दी थी. स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के पश्चात हमलोगों ने घर बुला लिया.घर आने पर भी जब तबियत ठीक नहीं होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने इन दोनो के चिकुनगुनिया नामक बीमारी होने की बात बतायी है.

Next Article

Exit mobile version