फर्श पर नवजात के साथ लेटी थीं प्रसूता
पीएससी. कुव्यवस्था पर भड़कीं प्रखंड प्रमुख सूर्यगढ़ा स्थित पीएचसी में सोमवार को प्रखंड प्रमुख चंदन देवी ने निरीक्षण किया. पीएचसी में अनियमितता व नवजात शिशु के साथ फर्श पर सो रही प्रसूता को देख िबफर पड़ी. सूर्यगढ़ा : प्रखंड प्रमुख ने जब मरीजों से बात की तो पता चला कि अवैध रूप् से राशि लेने […]
पीएससी. कुव्यवस्था पर भड़कीं प्रखंड प्रमुख
सूर्यगढ़ा स्थित पीएचसी में सोमवार को प्रखंड प्रमुख चंदन देवी ने निरीक्षण किया. पीएचसी में अनियमितता व नवजात शिशु के साथ फर्श पर सो रही प्रसूता को देख
िबफर पड़ी.
सूर्यगढ़ा : प्रखंड प्रमुख ने जब मरीजों से बात की तो पता चला कि अवैध रूप् से राशि लेने व मरीज बाहर से दवा मंगाते हैं पीएचसी प्रभारी डा सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नये समुदाय भवन में कुल 30 बेड हैं फिर भी मरीज उसका उपयोग नहीं करते हैं.
प्रसूता के साथ आये परिजनों का कहना है कि प्रसूता प्रसव पीड़ा से कारण 22 सीढ़ी चढ कर उपर बने रूम व बेड पर जाने में असमर्थ होती है. जबकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों को स्ट्रेचर के सहारे उपर बेड तक ले जाया जाता है. जबकि अस्पताल में स्ट्रैचर की कोई व्यवस्था नहीं है .
एक स्ट्रैचर देखने को मिला जिसकी स्थिति काफी दयनीय थी. वहीं वार्ड में फैली गंदगी पर भी प्रभारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया. उन्होंने बताया कि निविदा के कारण गंदगी फैली हुई है . इसकी सूचना सिविल सर्जन को दे दी गयी है . इसके अलावा प्रखंड प्रमुख ने स्कूलों व सीडीपीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया .इस दौरान नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पमरिया टोला में गंदबी व बदबू का साम्राज्य फैला दिखा . ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी स्थिति में हमारे बच्चे यहां पढ़ने को मजबूर हैं . सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान अपने कार्यालय से सीडीपीओ को अनुपस्थित पाया.
इस संबंध में जब कार्यालय में उपस्थत आशा कुमारी से सीडीपीओ के संबंध में जानकारी मांगी गयी तो पता चला कि वह कार्यालय नहीं आयी है . मोबाईल से संपर्क करने पर सीडीपीओ प्रमुख से ही उनके कार्य के संबंध में सवाल करने लगी . जिस पर प्रखंड प्रमुख ने इसकी शिकायत 26 सितंबर को होने वाली बैठक मे करने की बात कही .