जमीन विवाद में महिला के साथ मारपीट, घायल

अगहरा गांव के तहबला टोला की घटना सोनो : थाना क्षेत्र के अगहरा गांव स्थित तहबला टोला में जमीन विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट की गयी. मारपीट की इस घटना में तहबला निवासी भीम यादव की 24 वर्षीय पत्नी रामफूल देवी जख्मी हो गयी. घायलवस्था में महिला को इलाज के लिए सोनो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 5:54 AM

अगहरा गांव के तहबला टोला की घटना

सोनो : थाना क्षेत्र के अगहरा गांव स्थित तहबला टोला में जमीन विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट की गयी. मारपीट की इस घटना में तहबला निवासी भीम यादव की 24 वर्षीय पत्नी रामफूल देवी जख्मी हो गयी. घायलवस्था में महिला को इलाज के लिए सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे जमुई रेफर कर दिया गया. पीड़ित महिला के पति भीम ने सोनो थाना में अपने पटीदार भरत यादव, बंधू यादव, चंदन यादव व रतन यादव को नामजद करते हुए प्राथमिकी कराया है. थाना में दिये आवेदन में उसने कहा कि सोमवार को वह वाहन चलाने के काम से जमुई गया था.
सुबह उसकी पत्नी खेत पर काम कर रही थी. पट्टीदार भरत यादव व अन्य तीनों आरोपी लाठी डंडे व रड लेकर खेत पर जमीन बंटवारा को लेकर पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इस बीच मैं जमुई से वापस आकर जब खेत पर गया तो मारपीट की घटना को देखा. चारों आरोपी मिलकर पत्नी रामफूल को जान से मारने की नीयत से रड व लाठी डंडे से पीटने लगा. जब बचाने गया तो मुझे भी मारने दौड़ा तब जान बचाकर भागा व हल्ला कर आसपास के लोगो को बुलाया. लोगों को आते देख वे लोग भाग गये. लोगों के सहयोग से पत्नी को इलाज के लिए सोनो अस्पताल लाया.

Next Article

Exit mobile version