इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी
सोनो : थाना क्षेत्र के लखनकियारी गांव में बुधवार की रात्रि चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल दुकान में तकरीबन पचास हजार मूल्य के सामानों की चोरी कर ली. पीड़ित लखनकियारी गांव निवासी बसंत मंडल के पुत्र रंजीत कुमार ने इस बाबत थाना में आवेदन भी दिया है. पीड़ित दुकानदार बुधवार की रात्रि 8:30 बजे […]
सोनो : थाना क्षेत्र के लखनकियारी गांव में बुधवार की रात्रि चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल दुकान में तकरीबन पचास हजार मूल्य के सामानों की चोरी कर ली. पीड़ित लखनकियारी गांव निवासी बसंत मंडल के पुत्र रंजीत कुमार ने इस बाबत थाना में आवेदन भी दिया है. पीड़ित दुकानदार बुधवार की रात्रि 8:30 बजे दुकान बंद कर घर आ गया परंतु जब गुरुवार की सुबह दुकान खोली तो दुकान में बिखरे सामानों को देख कर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. दुकान की खिड़की के ग्रिल काट कर चोर अंदर दाखिल हुए और आराम से सामानों को निकाल लिया.
रंजीत ने बताया कि चोरों ने दुकान से मोबाइल, चार्जर, एलइडी टीवी, मेमोरी कार्ड, बैट्री, सोलर लाइट सहित पचास हजार मूल्य के सामानों की चोरी कर ली.