17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सौर ऊर्जा से एक हजार घर होंगे रोशन

तोहफा. नयी योजना से बेरोजगारों को िमलेगा मौका बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से बिजली विहीन गांव के लोगों को शीघ्र ही एक नयी योजना का तोहफा दिया जायेगा.जिसके माध्यम से बिजली विहीन गांव और कम बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे लोग भी अपने घरों को सौर ऊर्जा के माध्यम से रोशन कर […]

तोहफा. नयी योजना से बेरोजगारों को िमलेगा मौका

बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से बिजली विहीन गांव के लोगों को शीघ्र ही एक नयी योजना का तोहफा दिया जायेगा.जिसके माध्यम से बिजली विहीन गांव और कम बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे लोग भी अपने घरों को सौर ऊर्जा के माध्यम से रोशन कर सकेंगे.
जमुई : ग्रामीण बैंक के नोडल पदाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि इसके लिए बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष एकेशेखाबत द्वारा बैंगलोर स्थित सेल्को सोलर लाइट प्राइवेट लिमिटेड और सेल्को फाउंडेशन के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है.
इस योजना का उद्देश्य है कि बिजली विहीन गांव को सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उपलब्ध कराना और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना. इसके तहत एक हजार घरों को रोशन करना है तथा 50 युवाओं की पहचान कर उन्हें रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और वित्तीय सहायता प्रदान करना. यह अनुबंध बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक टीके बनर्जी,
सेल्को सोलर लाइट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी प्रबंधक मोहन हेगरे की उपस्थिति में बैंक के महाप्रबंधक पीकेसी दास एवं सेल्को लाइट प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक सुदिपतो धोष और पीके जोनी ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किया. इस दौरान नव विकास गंगा के सचिव शिवनंदन सिंह,सेल्को लाइट प्राइवेट लिमिटेड के भोलानाथ प्रसाद, रंजन कुमार आदि मौजूद थे.
जमुई. काफी लंबे इंतजार के बाद जिला को 50 एमबीए का ट्रांसफार्मर मिल गया है.जिससे काफी हद तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हो जायेगा.इस कार्य के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत धन्यवाद के पात्र हैं.उक्त बातों की जानकारी सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने दी.उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा जिले में गिरती हुई विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से पत्र के माध्यम से जानकारी मांगी गयी थी और इसके पश्चात कंपनी के प्रबंध निदेशक को इस समस्या को लेकर अवगत कराया गया था तथा 50 एमबीए के ट्रांसफार्मर की मांग की गयी थी
.इस कार्य में सहयोग के लिए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता का भी योगदान सराहनीय है.अब मलयपुर ग्रिड से जमुई हाईटेंशन तार ले जाने के लिए नदी के समीप दो टावर की मांग की गयी है,ताकि नदी के उपर से तार ले जाने में सहुलियत हो और बार बार तार टूटने की समस्या से लोगों को निजात मिल सके.विधायक श्री कुमार ने कहा कि जिले में जनहित से जुड़े अन्य कई कार्य किये जायेगें.इस अवसर पर अविनाश कुमार,समीर कुमार,जोगन यादव,शशि सिंह,अनुज सिंह,राजीव कुमार,बब्लु कुमार सिंह समेत महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें