profilePicture

ईमानदारी से योजनाओं का करें िक्रयान्वयन बीस सूत्री की बैठक आयोजित

सिकंदरा : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंबेदकर भवन में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनुज कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक की गयी.बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यों व योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी.इस दौरान प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनुज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 4:32 AM

सिकंदरा : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंबेदकर भवन में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनुज कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक की गयी.बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यों व योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी.इस दौरान प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनुज कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन में पदाधिकारियों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा की राज्य सरकार न्याय के साथ विकास करने के लिये कृतसंकल्पित है.

बैठक में बीस सूत्री सदस्य सह मंजोष पैक्स अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह ने प्रखंड मुख्यालय में जलमीनार से पेयजल आपूर्ति नहीं होने को गंभीर मामला बताते हुए कहा की हर घर में नल का स्वच्छ जल पहुंचना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में शामिल है.लेकिन लाखों रूपये की लागत से जलमीनार बनने व करोड़ों की लागत से पाइप बिछाने के वाबजूद आजतक सिकंदरा वासियों को एक बूंद भी पानी मयस्सर नहीं हो पाया.

उन्होंने पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ साथ प्रखंड के ख़राब पड़े चापाकलों के शीघ्र मरम्मती करवाने की बात कही.वहीं आंगनवाड़ी केंद्रों पर व्याप्त अनियमितता का जिक्र करते हुए बीस सूत्री सदस्य ब्रजेश कुमार ने कहा आंगनवाड़ी केंद्रों पर न तो नियमित तौर पर पोषाहार ही बनता है और न ही टीएचआर का वितरण होता है.बीस सूत्री सदस्य अंजुम बेग ने बिजली बिल में आ रही गड़बड़ी का मामला उठाते हुए बिल में गड़बड़ी की शिकायत को त्वरित निष्पादन की बात कही.बैठक में गैस वितरण में अनियमितता का मामला भी प्रमुखता से छाया रहा.मौके पर बीडीओ विकास कुमार,सीओ धर्मेन्द्र कुमार भारती, बीस सूत्री सदस्य चमारी महतो, अंबिका यादव, रंजीत राम, सुनील चौधरी, बीएओ सतीश कुमार सिंह, एमओ रंजीता कुमारी, बीइओ मिथिलेश्वर प्रसाद शर्मा, मनरेगा पीओ, एसबीआई शाखा प्रबंधक, बीजीबी सिकंदरा के शाखा प्रबंधक, विधुत जेई नवीन कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version