शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं त्योहार: सीओ
अपील. थाने में हुई शांति समिति की बैठक गुरुवार को थाना परिसर आयोजित में शांति समिति की बैठक में अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा व मुहर्रम मनाने की अपील की. चंद्रमंडीह : त्योहार में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए गुरुवार को थाना परिसर में अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने […]
अपील. थाने में हुई शांति समिति की बैठक
गुरुवार को थाना परिसर आयोजित में शांति समिति की बैठक में अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा व मुहर्रम मनाने की अपील की.
चंद्रमंडीह : त्योहार में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए गुरुवार को थाना परिसर में अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने मौजूद जनप्रतिनिधियों एंव स्थानीय लोगों से अपील करते हुये कहा कि हिंदु और मुस्लमान दोनो भाईचारे और एकता के प्रतीक है. इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से अपना-अपना पर्व मिलजुल कर मनायें. विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी महसूस हो तो पुलिस प्रशासन एवं सामान्य प्रशासन को इसकी जानकारी तुरंत दें ताकि त्वरित कार्रवायी की जायेगी़ बीडीओ राजीव रंजन ने कहा कि मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन 11 अक्टुबर को हो जाना चाहिए.
मौके पर ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों से कहा कि चकाई प्रखंड में यह इतिहास रहा है कि हिंदु हो या मुसलमान दोनो मिलकर अपना-अपना पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाते है़ कहीं भी अशांति नहीं होती है. नये थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने लोगों से पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील किया. मौके पर उपस्थित मुखिया कार्तिक प्रसाद, कालेश्वर यादव, शैलेन्द्र मरांडी, पूर्व मुखिया अरुण झा, उप प्रमुख प्रतिनिधि गुल्टु तिवारी,पूर्व प्रमुख बीरेंद्र हेंब्रम,पंचायत समिति सदस्य दिवाकर चौधरी, उदय यादव, समाजसेवी मनोरंजन पांडेय, नकुल यादव, मो़ अयुब,मो़ वाहिद अलि,मो़ निसार, मो़ इस्लाम अहमद,मो खुदूस, जलाल मियां, रामचंद्र पासवान, शंकर वर्मा के अलावे चंद्रमंडीह थाना के अवर निरीक्षक सीपी महतों, सहायक अवर निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह, कृष्णा प्रसाद सिंह,वंशनारायण मंडल सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे़
शांति समिति की बैठक में भाग लेते पदाधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण.