अपराधी टनटन सिंह के घर सटा इश्तेहार
झाझा : रेल थाना ने फरार व कुख्यात रेल अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए लगातार छपेमारी के अलावा फरार अपराधियों के घरों में इश्तेहार चिपकाना शुरू कर दिया है. इस बाबत रेल थानाध्यक्ष ब्रिजनंद ने बताया कि रेल अपराध के विभिन्न कांडों के अभियुक्त गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुन्धुर गांव […]
झाझा : रेल थाना ने फरार व कुख्यात रेल अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए लगातार छपेमारी के अलावा फरार अपराधियों के घरों में इश्तेहार चिपकाना शुरू कर दिया है. इस बाबत रेल थानाध्यक्ष ब्रिजनंद ने बताया कि रेल अपराध के विभिन्न कांडों के अभियुक्त गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुन्धुर गांव के टनटन सिंह लगातार फरार चल रहा है. इसलिए न्यायालय में समर्पण के लिए उसके घर में इश्तेहार चिपका दिया गया है. यदि अविलंब वो समर्पण नहीं करते हैं तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. छापेमारी व इश्तेहार चिपकाने में झाझा रेल थाना अध्यक्ष के अलावे गिद्धौर थानाध्यक्ष भी मौजूद थे .