हर चतुराई पर भारी पुलिस की कार्रवाई

सोनो : शराब तस्करी के लिए शराब माफिया द्वारा प्रयोग किये जा रहे हर चतुराई पर पुलिस की कार्रवाई भारी पड़ रही है. टाटा सफारी, मारुति एर्टिगा व स्कॉर्पियो जैसे लग्जरी वाहन भी सोनो पुलिस की नजर से नहीं बच पा रहे हैं. महंगे व लग्जरी वाहनों का प्रयोग यह सोच कर किया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 7:21 AM
सोनो : शराब तस्करी के लिए शराब माफिया द्वारा प्रयोग किये जा रहे हर चतुराई पर पुलिस की कार्रवाई भारी पड़ रही है. टाटा सफारी, मारुति एर्टिगा व स्कॉर्पियो जैसे लग्जरी वाहन भी सोनो पुलिस की नजर से नहीं बच पा रहे हैं. महंगे व लग्जरी वाहनों का प्रयोग यह सोच कर किया जाता है ताकि पुलिस की नजर उस पर नहीं जा सके. आमतौर पर सम्मानित लोगो के सफर के लिए प्रयुक्त ऐसे लग्जरी वाहन पर पुलिस की खास नजर रह रही है. खासकर झारखंड की ओर से आने वाले ऐसे वाहन पुलिस की निगाहों में रहते हैं. बीते एक सप्ताह में तीन लग्जरी वाहनो से शराब की दो खेप को सोनो पुलिस ने पकड़ा है. गुरुवार की संध्या जिस खेप को पकड़ा गया वह टाटा सफारी वाहन से लाया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version