नवरात्र को ले फल व हरी सब्जियों के दाम बढ़े केला, शकरकंद, मौसमी आदि की बढ़ी बिक्री

सूर्यगढ़ा : दुर्गा पूजा शुरू होने के साथ ही फल बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने के साथ महंगाई भी बढ़ गयी है. हरी सब्जी का भाव पहले ही आसमान छू रहा है. ऐसे में फलों के दाम में 10 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी से परेशानी बढ़ गयी है. आम लोग पूजा को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 5:43 AM

सूर्यगढ़ा : दुर्गा पूजा शुरू होने के साथ ही फल बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने के साथ महंगाई भी बढ़ गयी है. हरी सब्जी का भाव पहले ही आसमान छू रहा है. ऐसे में फलों के दाम में 10 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी से परेशानी बढ़ गयी है. आम लोग पूजा को लेकर चिंतित है. फल बाजार में शकरकंद, केला, मौसमी आदि पर लोगों का अधिक जोर है. बाजार में फल महंगे हो गये हैं. सभी फलों की कीमतों में 10 से 20 रुपये प्रति किलो का इजाफा आया है.

ड्राइ फ्रूट्स भी महंगा
ड्राइ फ्रूट विक्रेता के मुताबिक दुर्गा पूजा में चौगुनी बिक्री बढ़ गयी है. ड्राइ फ्रूट की कीमत में भी मामूली वृद्धि हुई है. काजू 850 रुपये प्रति किलो, किशमिश 240 से 280 रुपये प्रति किलो, छोहारा 140 रुपये प्रति किलो, गड़ी गोला 140-160 रुपये प्रति किलो एवं मखाना 280-300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
शाकाहारी भोजन भी हुआ महंगा
गिरावट के बाद दाल आदि की कीमतें एक सप्ताह के अंदर 10 से 15 रुपये प्रति किलो तक बढ़ा है. चना दाल 120 रुपये प्रति किलो, अरहर दाल 140 प्रति किलो, सरसों तेल 100 से 120 रुपये प्रति किलो, मूंग दाल 80 रुपये प्रति किलो, कलाई दाल 150 रुपये प्रति किलो व चीनी 42 रुपये प्रति किलो हो गया है.
दुर्गा पूजा के दौरान अमूमन लोग शाकाहारी भोजन लेते हैं. होटल व रेस्टोरेंट में भी थाली में व्यंजन शाकाहारी हो जाते हैं, लेकिन इस पर भी महंगाई की मार है. हरी सब्जी की कीमत पहले ही आसमान छू रही है. फूलगोभी छोटा साइज 25 से 30 रुपये प्रति पीस बिक रहा है. भट्टा बैगन 40 रुपये प्रति किलो, आलू नया 40 रुपये प्रति किलो, पत्ता गोभी 40 रुपये प्रति किलो, कच्चू 40 रुपये प्रति किलो की दर से सब्जी बाजार में उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version