बीस की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने बोला था धावा

सर्च अभियान में विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद खैरा (जमुई) : सीआरपीएफ 215 व एसटीएफ के जवानों नें गुरुवार को सर्च अभियान के दौरान गिद्धेश्वर जंगल के पास चतरो व ताराकोल जंगल में नक्सली कैंप को ध्वस्त कर नक्सलियों द्वारा उपयोग किये जा रहे एक जेनरेटर, नक्सली परचा तथा खाना बनाने का समान बरामद किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 4:03 AM

सर्च अभियान में विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद

खैरा (जमुई) : सीआरपीएफ 215 व एसटीएफ के जवानों नें गुरुवार को सर्च अभियान के दौरान गिद्धेश्वर जंगल के पास चतरो व ताराकोल जंगल में नक्सली कैंप को ध्वस्त कर नक्सलियों द्वारा उपयोग किये जा रहे एक जेनरेटर, नक्सली परचा तथा खाना बनाने का समान बरामद किया है. इसकी पुष्टि करते हुए सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट विक्रमजीत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लखीसराय के हनुमान घाट में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में घायल नक्सली का इलाज खैरा के जंगलों में करवाया जा रहा है. तभी छापेमारी अभियान चलाया गया. लेकिन पुलिस की भनक मिलते ही नक्सली जंगल का लाभ उठाते हुए निकल गया. पुलिस इस दौरान नक्सली कैंप को ध्वस्त कर उनके द्वारा उपयोग किये जा रही सामग्री को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी रहेगा.
चतरो व ताराकोल जंगल में नक्सली कैंप को किया ध्वस्त
घायल नक्सली का इलाज जंगलों में कराने की मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस की भनक मिलते ही नक्सली फरार

Next Article

Exit mobile version