गिद्धौर बाजार के थे निवासी शव की पहचान के लिए जुटे लोग.
ट्रेन से गिरा युवक, जमुई रेफर झाझा : रविवार को झाझा स्टेशन के पश्चिमी केबिन के अप लाइन के पास ट्रेन से एक युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रेल पुलिस ने उठा कर झाझा रेफरल अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने जमुई रेफर […]
ट्रेन से गिरा युवक, जमुई रेफर
झाझा : रविवार को झाझा स्टेशन के पश्चिमी केबिन के अप लाइन के पास ट्रेन से एक युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रेल पुलिस ने उठा कर झाझा रेफरल अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने जमुई रेफर कर दिया. घायल युवक के साथ रेल पुलिस का जवान साथ गये.घटना के बाबत प्रभारी रेल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर चोट आई है. युवक बेहोश है . उसके पास से न कोई टिकट मिला और न ही कुछ पता मिला है. युवक के होश आने के बाद ही उसका पता मिल पायेगा .