इलाज में लापरवाही से बच्चे की मौत

पीड़ित परिजन ने सदर अस्पताल के चिकित्सक पर लगाया आरोप जमुई : सदर अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से गुरुवार को लखीसराय जिला के गेरुआ पुरसंडा निवासी सीताराम मांझी के तीन वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस बाबत सीताराम मांझी ने बताया कि उनके बेटे के एक हाथ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 12:52 AM

पीड़ित परिजन ने सदर अस्पताल के चिकित्सक पर लगाया आरोप

जमुई : सदर अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से गुरुवार को लखीसराय जिला के गेरुआ पुरसंडा निवासी सीताराम मांझी के तीन वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस बाबत सीताराम मांझी ने बताया कि उनके बेटे के एक हाथ व पैर में 12 अक्तूबर की रात से अचानक तेज कंपन होने लगा था. इसके पश्चात उन्होंने स्थानीय चिकित्सक की मदद से उसका तुरंत इलाज कराया, लेकिन उसकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुई. इसके पश्चात उन्होंने उसे सदर अस्पताल जमुई में भरती कराया, जहां पर आवश्यक जांच के पश्चात चिकित्सक ने उनके पुत्र को चमकी बीमारी होने की बात कही. परंतु चिकित्सकों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने व कोई आवश्यक दवा नहीं देने के कारण उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version