बिना न्याय सचिव के संपन्न हो रही है ग्राम कचहरी की कार्यवाही
कार्यालय उपस्कर भी नहीं है सरपंचों के पास सोनो : प्रखंड में नवनिर्वाचित ग्राम कचहरी के सरपंचों को फिलवक्त कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. सरपंच के पास न तो कार्यालय है और न ही टेबल, बेंच व कुर्सी जैसे कोई उपस्कर है.यहां तक कि ग्राम कचहरी की कार्यवाही बिना न्याय सचिव के ही […]
कार्यालय उपस्कर भी नहीं है सरपंचों के पास
सोनो : प्रखंड में नवनिर्वाचित ग्राम कचहरी के सरपंचों को फिलवक्त कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. सरपंच के पास न तो कार्यालय है और न ही टेबल, बेंच व कुर्सी जैसे कोई उपस्कर है.यहां तक कि ग्राम कचहरी की कार्यवाही बिना न्याय सचिव के ही संपन्न हो रहे है.गत 13 अक्टूबर को लोहा में संपन्न ग्राम कचहरी की बैठक में कई वाद को सरपंच द्वारा सुलझाया गया.
जिसमें अन्य पंचो ने भी अहम भूमिका निभाया. लोहा पंचायत के सरपंच व सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने बताया कि उनके द्वारा नियमित रूप से ग्राम कचहरी लगाया जा रहा है व वादो का निष्पादन सामाजिक स्तर पर सुलह कराकर किया जा रहा है. उन्होंने अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहा कि बिना न्याय सचिव के सारे कार्य की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ जाती है. कार्यालय व उपस्कर नहीं रहने से भी काफी परेशानी हो रही है.लेखा कार्य से लेकर लोगो के बैठने तक में भी काफी कठिनाई हो रही है.