वर्षों से बंद है दुधरवा स्कूल
बैठक. अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से आक्रोश प्रखंड क्षेत्र में अव्यवस्था को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में कई विभागों के उदासीन रवैये पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी और अव्यवस्था की वजह पूछी गयी. झाझा : प्रखंड स्थित सभागार में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख गायत्री गौरव की अध्यक्षता में की […]
बैठक. अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से आक्रोश
प्रखंड क्षेत्र में अव्यवस्था को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में कई विभागों के उदासीन रवैये पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी और अव्यवस्था की वजह पूछी गयी.
झाझा : प्रखंड स्थित सभागार में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख गायत्री गौरव की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में कई प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कराण उपस्थित जन प्रतिनिधियों में आक्रोश दिखा. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र, जनवितरण प्रणाली दुकान, प्राथमिक विद्यालय से लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय, स्वास्थ्य विभाग, पीएचइडी विभाग समेत कई विभागों के उदासीन रवैये पर जनप्रतिनिधियों द्वारा नाराजगी जतायी गयी. बाराकोला पंचायत के मुखिया रमेश यादव ने सवाल करते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है कि दुधरवा स्कूल बीते दो वर्षों से बंद पड़ा है.
जबकि विद्यार्थियों को एमडीएम, पोशाक, छात्रवृति राशि से लेकर शिक्षकों का मानदेय प्रत्येक माह निर्गत हो रहा है.उन्होंने पंचायत में संचालित सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र के अलावे अन्य जनोपयोगी योजनाओं की नियमित रूप से जांच करवाने की भी मांग किया.पंचायत समिति सदस्य अब्दुल अंसारी ने डीलर बजरंगी तूरी द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार व नियमित रूप से राशन नहीं वितरण करने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए सदन से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया.कई जनप्रतिनिधियों ने अधूरे विद्यालय भवन की अतिशीघ्र पूरा कराने की मांग किया.
पंसस की बैठक में उपस्थित लोग.
िवकास कार्यों में गड़बड़ियों का होगा मूल्यांकन
प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के अंदर की गड़बड़ियों का मूल्यांकन कर उसे पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा.मौके पर करहरा के मुखिया अरुण यादव,धमना के मुखिया भोला शर्मा, मुखिया मुन्नी देवी,अफसाना खातून,मो जमाल,नानादकिशोर पासवान के अलावे सीडीपीओ कुमारी देवमुनि,प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजदेव रंजन,एस आई मजहर मकबूल समेत कई प्रखंड स्तरीय अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद थे.