पांच घंटे के मेगा ब्लॉक से परेशान रहे रेल यात्री
कई ट्रेने रद्द, 23 को भी रहेगा मेगा ब्लॉक झाझा : झाझा-जसीडीह रेल खंड के अप लाइन पर रविवार को पांच घंटा का मेगा ब्लॉक रहने से यात्रियों को एक बार फिर फजीहत उठाना पड़ा. विभाग के द्वारा इस कारण कई रेलाड़ियो को रद्द कर दिया गया. रद्द ट्रेनों में आसनसोल-झाझा मेमू ट्रैन संख्या 63565, […]
कई ट्रेने रद्द, 23 को भी रहेगा मेगा ब्लॉक
झाझा : झाझा-जसीडीह रेल खंड के अप लाइन पर रविवार को पांच घंटा का मेगा ब्लॉक रहने से यात्रियों को एक बार फिर फजीहत उठाना पड़ा. विभाग के द्वारा इस कारण कई रेलाड़ियो को रद्द कर दिया गया. रद्द ट्रेनों में आसनसोल-झाझा मेमू ट्रैन संख्या 63565, झाझा देवघर मेमू ट्रैन संख्या 63566, आसनसोल-झाझा मेमू ट्रैन संख्या 63567 व झाझा आसनसोल मेमू ट्रैन संख्या63568 है. स्टेशन प्रबंधक एमके झा ने बताया कि लाहबन स्टेशन के समीप रेलवे पटरियों के पॉइंट्स 52Aजो किलोमीटर संख्या 338/1 से 5 के बीच है. उसका अत्याधुनिकरण किया जाना है.
उन्होंने बताया कि देवघर-किउल मेमू गाड़ी संख्या 63573 जसीडीह से 11:30 के बजाय 12:40 बजे खुलेगी. बताते चलें कि रविवार सुबह 7:40 बजे से दोपहर के12 :40 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया था. स्टेशन प्रबंधक श्री झा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 23 अक्टूबर को भी उसी पॉइंट्स को आधुनिकीकरण के लिए पुन: पांच घंटा का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेगा ब्लाक रहने के कारण कोलकाता-अमृतसर सुपरफास्ट अकालतख्त एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12317 भी निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है. बताते चलें कि इस लाइन की दो-दो रेल गाड़ियां एक साथ रद्द होने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.