जमुई में लेवी नहीं देने पर नक्सलियों ने ठेकेदार को गोलियों से भूना, मौत
जमुई : बिहार के जमुई में चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चरैया गांव में बुधवार की रात लेवी नहीं देने पर नक्सलियों ने एक ठेकेदार की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी मिलने पर चरकापत्थर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचीऔर मामले कीछानबीनमेंजुटी है. पुलिस ने घटना स्थल से नक्सलियों के पोस्टर को भी […]
जमुई : बिहार के जमुई में चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चरैया गांव में बुधवार की रात लेवी नहीं देने पर नक्सलियों ने एक ठेकेदार की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी मिलने पर चरकापत्थर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचीऔर मामले कीछानबीनमेंजुटी है. पुलिस ने घटना स्थल से नक्सलियों के पोस्टर को भी बरामद किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खैरा थानाक्षेत्र निवासी कुणाल यादव एक सड़क निर्माण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी में पेटी कांट्रेक्ट पर काम करता था. कुणाल फिलहाल चरकापत्थर और खैरा के समीप दो सड़कों का निर्माण करा रहा था. लेवी को लेकर नक्सलियों से उसका काफी दिनों से विवाद जारी था. बीती रात वह निर्माण कार्य देखकर घर वापस लौटनेकेदौरान चरैया डैम के पास नक्सलियों ने उसको धारदार हथियार से काटने के बाद गोली मार कर उसकी हत्या कर दी.