सचिव के निलंबन को लेकर बीडीओ ने किया अनुशंसा
सोनो : लोहा व लखनकियारी पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव उपेंद्र पासवान के निलंबन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने प्रपत्र क को गठित कर निलंबन की अनुशंसा किया है.दरअसल उक्त पंचायत सचिव के स्थानांतरण के कई माह बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा नये पंचायत सचिव को प्रभार नही दिया गया. […]
सोनो : लोहा व लखनकियारी पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव उपेंद्र पासवान के निलंबन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने प्रपत्र क को गठित कर निलंबन की अनुशंसा किया है.दरअसल उक्त पंचायत सचिव के स्थानांतरण के कई माह बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा नये पंचायत सचिव को प्रभार नही दिया गया. इस दौरान कई बार पदाधिकारी द्वारा उन्हें मौखिक व लिखित रूप से कहा गया बावजूद जब उन्होंने कोई सक्रियता नही दिखाया इधर प्रभार लेन देन की प्रक्रिया नही होने से विकास कार्य ठप है.