profilePicture

एसबीआइ प्रबंधक के खिलाफ मोरचा

भुगतान में लगाया लापरवाही का आरोप. सूद समेत वेतन की राशि देने की की है मांग गिद्धौर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बरहट,जमुई व चकाई प्रखंड के शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान में एसबीआइ मुख्य ब्रांच जमुई के द्वारा लापरवाही करने की सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक के खिलाफ आंदोलन करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 1:55 AM

भुगतान में लगाया लापरवाही का आरोप.

सूद समेत वेतन की राशि देने की की है मांग
गिद्धौर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बरहट,जमुई व चकाई प्रखंड के शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान में एसबीआइ मुख्य ब्रांच जमुई के द्वारा लापरवाही करने की सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मोरचा खोल दिया गया है.संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने एसबीआइ के जीएम से पटना में मुलाकात कर जमुई मुख्य ब्रांच के शाखा प्रबंधक पर जानबूझ कर तीन प्रखंड़ों के शिक्षकों का वेतन लटकाने व बैंक के आरटीजीएस नियम का उलघंन कर उपभोक्ता को परेशान करने का आरोप लगाते हुए ब्याज सहित अबिलंब खाते में वेतन की राशि हस्तांतरित करने की मांग की है.
शनिवार को उक्त जानकारी संघ कार्यालय से 23 को मधेपुरा में आयोजित शिक्षक सम्मेलन में भाग लेने हेतु संघीय प्रदधिकारी के दल के साथ रवाना होते समय प्रदेश सचिव श्री सिंह ने दिया.उन्होंने बताया कि सरकार से बैंक को आदेश प्राप्त है कि महीने के 13 तारीख तक बीइइओ द्वारा निगेटिव नहीं दिया जाता है,तो पूर्व व्यवस्था के आधार पर वेतन भुगतान कर देना है,लेकिन विभाग से निगेटिव दिलवाने के बाद भी बैंक के द्वारा आरटीजीएस नियम के मुताबिक 24 से 48 घंटे में भुगतान नहीं करना बैंक प्रबंधक के मनमानी व भ्रष्टराचार को उजागर करता है.

Next Article

Exit mobile version