15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा में 882 परीक्षार्थी हुए शामिल

कदाचार मुक्त माहौल में हो रही है स्नातक खंड तीन की परीक्षा

चंद्रमंडीह (जमुई). चकाई प्रखंड के विशनपुर में स्थित डॉ अरविंद कुमार डिग्री महाविद्यालय में मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सत्र 2021-24 के खंड तीन की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित की गयी. इस दौरान प्रथम पाली में 499 जबकि द्वितीय पाली में कुल 383 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं इस दौरान कुल 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे. जानकारी देते परीक्षा नियंत्रक प्रो महेंद्र प्रसाद राय ने बताया कि इस दौरान प्रथम पाली में आयोजित इतिहास विषय की परीक्षा में कुल 208 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं गृह विज्ञान विषय में 79 उपस्थित एवं 4 अनुपस्थित, समाज शास्त्र विषय में 205 उपस्थित एवं 6 अनुपस्थित तथा मनोविज्ञान विषय में 7 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र विषय में 109 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. साथ ही राजनीति विज्ञान विषय में 197 उपस्थित एवं 4 अनुपस्थित तथा भूगोल विषय में कुल 77 परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रो राय ने बताया कि डॉ अरविंद कुमार डिग्री महाविद्यालय में फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय चकाई में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए मौके प्राचार्य प्रो प्रसून्न रामाकृष्णन, प्रो महेंद्र प्रसाद राय, प्रो संजय कुमार पांडेय, दयानंद कश्यप, राजहंस पांडेय, दीप नारायण, अरुण कुमार साह, प्रवीण कुमार वर्मा, सुधीर कुमार वर्मा, रानी कुमारी, सोनम कुमारी, मुकेश कुमार, निशा विश्वास, चंदन कुमार, ओमजी, निवास राय, संजय यादव, राजेश कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार वर्मा, पल्लवी कुमारी, चंद्रशेखर दास, पिंकू दास सहित महाविद्यालय के अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें