धनतेरस को लेकर दुकान सज कर तैयार

जमुई : 28 अक्तूबर को होनेवाले धनतेरस के त्योहार को लेकर बाजार में लोगों की काफी चहल-पहल देखी जा रही है. बाजार में बरतन की दुकान व आभूषण की दुकान सज चुकी है. धनतेरस को लेकर बरतन व्यवसायी विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार आदि ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 1:29 AM

जमुई : 28 अक्तूबर को होनेवाले धनतेरस के त्योहार को लेकर बाजार में लोगों की काफी चहल-पहल देखी जा रही है. बाजार में बरतन की दुकान व आभूषण की दुकान सज चुकी है. धनतेरस को लेकर बरतन व्यवसायी विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार आदि ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार कांसा, पीतल, एल्युमीनियम व स्टील के बरतनों के दामों में वृद्धि जरुर हुई है. लेकिन लोग जरुरत की चीजें जरूर खरीदेंगे व बरतन की अच्छी खासी बिक्री होने की संभावना है.

आभूषण व्यवसायी मुन्ना कुमार, विनय वर्मा, श्रवण कुमार आदि ने बताया कि पिछली बार की अपेक्षा सोने व चांदी के दामों में वृद्धि हुई है व इसी वजह से लोग सोच समझ कर ही खरीदारी करेंगे. इसके अलावे उन्होंने बताया कि बाजार में नकली चांदी के सिक्के भी व्यापक पैमाने पर उपलब्ध हैं, जो हमलोगों के व्यापार को प्रभावित कर सकते हैं.

इसलिए लोग चांदी के सिक्कों की खरीददारी सोच समझ कर ही करें, क्योंकि असली चांदी के सिक्कों की कीमत जहां 1200 से 1300 रुपये है. वहीं बरतन, जेवर की दुकानों के अलावे टीवी, फ्रिज, दोपहिया वाहन व चारपहिया वाहन दुकाने भी सज चुकी है व जिले में तीन से चार करोड़ का कारोबार धनतेरस के अवसर पर होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version