नक्सली कमांडर मंटू खैरा पर इनाम की राशि दोगुनी

जमुई. नक्सली कमांडर मंटू खैरा पर इनाम की राशि दोगुनी कर दी गयी है. गृह विभाग ने 50 हजार से बढ़ाकर यह राशि एक लाख रुपये कर दी है. दो वर्ष के अंदर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को यह राशि दी जायेगी. नक्सली कमांडर चिराग दा की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 1:14 AM

जमुई. नक्सली कमांडर मंटू खैरा पर इनाम की राशि दोगुनी कर दी गयी है. गृह विभाग ने 50 हजार से बढ़ाकर यह राशि एक लाख रुपये कर दी है. दो वर्ष के अंदर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को यह राशि दी जायेगी. नक्सली कमांडर चिराग दा की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद संगठन में फेरबदल किया गया है.

मंटू खैरा को झाझा, सिमुलतला और चंद्रमंडीह जोन की कमान सौंपी गयी है. एरिया कमांडर सुरंग दा को नवादा के कौआकोल, खैरा, सोनो और चकाई की कमान मिली है. कुख्यात नक्सली मंटू खैरा बांका जिले के बेलहर थाना अंतर्गत बनगामा का निवासी है. संगठन में कद बढ़ने और सुनियोजित तरीके से लगातार घटनाओं को अंजाम देने के कारण मंटू खैरा पर इनामी राशि बढ़ायी गयी है. पिछले कई दिनों से मंटू खैरा पुलिस के रडार पर है. एक सप्ताह पूर्व इसके दो सहयोगियों को झाझा से हथियार और नक्सली परचे के साथ गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार सदस्यों में रजला गांव का नरेश यादव और बोड़वा का भीम यादव है. पुलिस के अनुसार उस दिन भी मंटू खैरा बाल-बाल बच गया. गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा था. मंटू खैरा को जमुई के जिस इलाके की कमान सौंपी गई है,पहले उस इलाके की कमान पिंटू राणा के हाथों में थी. चिराग दा की मौत के बाद नक्सली फिर से संगठन को मजबूत बनाने की फिराक में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version