झाझा (जमुई) : थाना क्षेत्र के चांय पंचायत अंतर्गत परासी गांव के पास सोमवार की सुबह किसी वारदात की योजना बनाने के लिए जुटे नक्सलियों पर हुई पुलिस कार्रवाई के दौरान एक नक्सली को सुरक्षा कर्मियों ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के बेलंबा पंचायत अंतर्गत कोडाडीह गांव निवासी दाऊद मियां के पुत्र मो तारिक उर्फ पप्पू मियां के रूप में की गयी है.
Advertisement
अपराध की योजना बनाते नक्सली पप्पू गिरफ्तार
झाझा (जमुई) : थाना क्षेत्र के चांय पंचायत अंतर्गत परासी गांव के पास सोमवार की सुबह किसी वारदात की योजना बनाने के लिए जुटे नक्सलियों पर हुई पुलिस कार्रवाई के दौरान एक नक्सली को सुरक्षा कर्मियों ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के बेलंबा पंचायत अंतर्गत कोडाडीह गांव निवासी दाऊद […]
सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर झाझा पुलिस के अलावा सीआरपीएफ व एसटीएफ जवानों ने परासी के पास घेराबंदी कर पप्पू को पकड़ा. इस दौरान बाकी नक्सली भागने में सफल रहे. पप्पू के पास से कारतूस सहित एक कट्टा भी बरामद किया गया. पप्पू मियां कई नक्सली घटनाओं का आरोपित है.
2012 में नक्सली बंदी के दौरान चांय इलाके के अलावा सोनो के ढोंढरी इलाके में कई वाहनों को जलाने के मामले में पप्पू पर झाझा थाना में मामला दर्ज है. इसमें वह आरोपित है. वहीं झाझा थाना में ही दर्ज एक नक्सली घटना में भी वह नामजद है. इसके अलावा 11 अक्तूबर 2014 में नरगंजो स्टेशन के पास से एक मेमू ट्रेन के गार्ड के नक्सलियों द्वारा किये गये अपहरण में भी पप्पू मियां का नाम आया था.
पप्पू मियां के पास से कारतूस व कट्टा बरामद, कई नक्सली घटनाओं में है आरोपित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement