पवैय हॉल्ट के पास फेंका गया चोरी का सामान. जेवरात की चोरी
जमुई : नगर क्षेत्र के शास्त्री कॉलनी मुहल्ला में अज्ञात चोरों ने घर ने राजकुमार पांडेय के मकान में घुस जेवर,नकदी समेत कई कीमती सामान चुरा लिया. इस बाबत राजकुमार पांडेय के पुत्र शत्रुघ्न पांडेय ने बताया कि रात में कुछ अज्ञात चोर छत के रास्ते से घर में प्रवेश कर गये व हथियार का […]
जमुई : नगर क्षेत्र के शास्त्री कॉलनी मुहल्ला में अज्ञात चोरों ने घर ने राजकुमार पांडेय के मकान में घुस जेवर,नकदी समेत कई कीमती सामान चुरा लिया. इस बाबत राजकुमार पांडेय के पुत्र शत्रुघ्न पांडेय ने बताया कि रात में कुछ अज्ञात चोर छत के रास्ते से घर में प्रवेश कर गये व हथियार का भय दिखाकर आलमारी का ताला तोड़ कर जेवर, नगद समेत कई कीमती सामान चुरा ले गये व मारपीट भी की. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गये. वहीं दूसरी ओर सतगामा मुहल्ला में अज्ञात चोरों ने नवल किशोर सिंह के परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर घर से सोना व चांदी की जेवरात, 40 हजार रुपया नगद समेत सामान चुरा लिया.उन्होंने बताया की घटना को लेकर लिखित सूचना पुलिस को दी गयी है.