आरकेस्ट्रा देखने के दौरान विवाद में 11 लोग जख्मी

सदर अस्पताल में है इलाजरत जमुई : बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव में आरकेस्ट्रा देखने के दौरान हुए विवाद व मारपीट में दोनों पक्ष के लगभग 11 लोग जख्मी हो गये. सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गांव के ही अकल तांती का भांजा राजेश तांती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 6:24 AM

सदर अस्पताल में है इलाजरत

जमुई : बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव में आरकेस्ट्रा देखने के दौरान हुए विवाद व मारपीट में दोनों पक्ष के लगभग 11 लोग जख्मी हो गये. सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गांव के ही अकल तांती का भांजा राजेश तांती आरकेस्ट्रा देख रहा था. इसी दौरान फेंकू तांती से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. इसी दौरान फेंकू तांती ने राजेश पर डंडा से हमला कर घायल कर दिया. इसके पश्चात राजेश तांती के परिजनों ने गुरुवार को वीरु तांती,
सीके तांती, सजन तांती, अरुण तांती को मारपीट कर घायल कर दिया. इस मारपीट में दूसरे पक्ष का अकल तांती, महेश तांती, मिठू तांती, शिवन तांती, रमनी देवी आदि भी घायल हो गये. सभी घायलों को परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया गया. जहां से चिकित्सक ने सभी घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना को लेकर दोनों पक्ष के लोगों द्वारा थाना में आवेदन भी दिया गया.

Next Article

Exit mobile version