सड़क हादसे में युवक की मौत

मेदनीचौकी थाना चौक क्षेत्र के अमरपुर गांव के पास एनएच 80 पर हुई ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर मेदनीचौकी : शुक्रवार को दिन के 11 बजे थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के समीप एनएच 80 पर एक तेज रफ्तार बाइक व एक ट्रैक्टर के बीच टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 2:22 AM

मेदनीचौकी थाना चौक क्षेत्र के अमरपुर गांव के पास एनएच 80 पर हुई ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर

मेदनीचौकी : शुक्रवार को दिन के 11 बजे थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के समीप एनएच 80 पर एक तेज रफ्तार बाइक व एक ट्रैक्टर के बीच टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र के ही वंशीपुर निवासी लखन यादव उर्फ लाखो यादव का इकलौता पुत्र विवेक कुमार(21 वर्ष) बताया जाता है़ युवक के शरीर के अन्य भागों के अलावा सिर फट जाने व अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया़
गांव वालों के अनुसार मृतक विवेक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ इंसान था, वह घर पर ही दुकानदारी करता था और अपनी पांच बहनों व माता-पिता का पालन-पोषण करता था़ विवेक की शादी नहीं हुई थी़ विवेक की मौत की खबर सुनते ही उसके घर के आसपास सन्नाटा छा गया़ उसके शव को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. पंचायत के मुखिया विजय वर्मा ने कहा कि विवेक की मौत काफी दुखदायी है़ उसका परिवार बीपीएल कार्डधारी है. वहीं मृतक के पिता लखन यादव ने रोते-रोते बताया कि विवेक उनका इकलौता बेटा था़ उसके चले जाने से उनका सहारा चला गया़
वहीं विवेक की मौत के बाद उसकी मां व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था़ इधर घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, जबकि चालक फरार होने में कामयाब रहा़ पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version