दिन भर जाम से परेशान रहे लोग

जमुई : छठ पर्व के दूसरे दिन शनिवार को लोग जाम की वजह से दिन भर परेशान रहे और बाजार स्थित विभिन्न मार्गों पर लोग जाम की वजह से जूझते नजर आये.जाम की वजह से पैदल चलने वाले लोगों के साथ साथ दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़े.जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 4:17 AM

जमुई : छठ पर्व के दूसरे दिन शनिवार को लोग जाम की वजह से दिन भर परेशान रहे और बाजार स्थित विभिन्न मार्गों पर लोग जाम की वजह से जूझते नजर आये.जाम की वजह से पैदल चलने वाले लोगों के साथ साथ दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़े.जाम के कारण छठ पर्व को लेकर खरीददारी करने वाले लोग भी काफी परेशान दिखे.

सबसे बदतर स्थिति तो महाराजगंज बाजार ,महिसौड़ी चौक ,कचहरी चौक,थाना चौक,पुरानी बाजार,पंचमंदिर रोड,खैरा मोड़,बोधवन तालाब और पुरानी बाजार में खरीददारों की भीड़ के कारण लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी फजीहत उठानी पड़ी.बाजार स्थित फलों की स्थायी व अस्थायी दुकानों तथा सूप एवं डलिया की दुकानों लोग खड़े होकर खरीदारी करते दिखे.

फलों व सूप -डलिया के खुदरा विक्रेताओं द्वारा सड़क किनारे छठ पर्व को लेकर दुकान लगा दिये जाने बाजार में बारबार जाम लगता दिखा.जाम की वजह से लोग पैदल चलते दिखे. बाजार के सभी मार्गों में एक जैसी स्थिति देखी गयी.कोई फल की खरीददारी तो कोई पूजा सामग्री की खरीदारी करते नजर आये.जाम से सभी लोग परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version