शहीद जितेंद्र के गांव को लिया गोद
प्रोत्साहन. सीआरपीएफ निष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम देते हैं: डीजीपी सिविक एक्शन प्रोग्राम के कार्यक्रम में आये सीआरपीएफ के महानिदेशक ने शहीद जितेंद्र का गांव गोपालपुर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत गोद लेने की घोषणा किया. झाझा : सिविक एक्शन प्रोग्राम के आयोजत कार्यक्रम में शनिवार सीआरपीएफ महानिदेशक दुर्गा प्रसाद ने शहीद […]
प्रोत्साहन. सीआरपीएफ निष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम देते हैं: डीजीपी
सिविक एक्शन प्रोग्राम के कार्यक्रम में आये सीआरपीएफ के महानिदेशक ने शहीद जितेंद्र का गांव गोपालपुर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत गोद लेने की घोषणा किया.
झाझा : सिविक एक्शन प्रोग्राम के आयोजत कार्यक्रम में शनिवार सीआरपीएफ महानिदेशक दुर्गा प्रसाद ने शहीद जितेंद्र का गांव गोपालपुर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत गोद लेने की घोषणा किया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस के तहत उक्त गांव के सभी घरों में शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. सभी के घरों को स्वच्छ रखने के लिए केंद्रीय पुलिस बल द्वारा कारगर कदम उठाया जायेगा. बताते चलें कि लखीसराय जिले के चानन थाना के गोपालपुर निवासी जितेंद्र सीआरपीएफ में कार्य करने के दौरान शहीद हो गया था.
सीआरपीएफ के डीजीपी दुर्गा प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि पूरे भारत में सीआरपीएफ की कई बटालियन है. सभी अपने-अपने जगहों पर अच्छे कार्य कर रहे हैं. सीआरपीएफ के सभी कर्मी एक परिवार जैसे है. उन्होंने कहा कि हमारे जवान सुखाड़ से लेकर पहाड़ तक कड़ी मेहनत कर आमलोगों को समस्या से मुक्ति दिला रहे हैं. इसके अलावे निरंतर प्रत्येक जगहों पर गश्ती से लेकर पुलिस पब्लिक रिश्ता को विकसित कर भटके हुए लोगों को सही रास्ता भी दिखा रहे हैं.
भारत के सभी बोर्डर पर हमारे जवान मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में सीआरपीएफ का कैम्प रहने से अवांछित लोगों का कार्यकलाप में कमी आयी है. जवानों व उपस्थित कर्मियों का हौशला बढ़ाते हुए डीजीपी ने कहा हमें देश के लोगों की सेवा हर हाल में करना है. इसके लिए हम लोगो को जो भी कुर्बानी देना पड़े देंगे
. उन्होंने आगे कहा कि हमारे जवान पूरी तत्परता के साथ सुरक्षा का कार्य कर नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक सुरक्षा की जिम्मा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस के पास है. जिसे सीआरपीएफ बखूबी निभा रही है. इसके पूर्व डीजीपी श्री प्रसाद का हेलीकाप्टर दोपहर 12:40 बजे मुख्यालय स्थित रेलवे चांदमारी मैदान में लैंड करने के उपरंत वे अधिकारियों से मिलने के बाद सीधे सिंचाई कॉलोनी स्थित कैम्प पहुंचे.
कैम्प के सभागार में जवानों को संबोधित करने के उपरांत मिडिया कर्मी से मुखातिब हुये.मौके पर आईजी अरुण कुमार, डीआई जी दिवाकरण, कमांडेंट अमरेश कुमार, 131 बटालियन के कमांडेंट पीपी प्रवीण, जिलाधिकारी डा.कौशल किशोर, पुलिस कप्तान जयंतकांत, सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार, सुधीर कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
परेड की सलामी लेते सीआरपीएफ डीजीपी दुर्गा प्रसाद.