गोमती नदी किनारे शीघ्र निर्मित होंगे घाट व महिला शेड

सोनो : आदर्श ग्राम पंचायत दहियारी के बटिया स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर परिसर के समीप बहने वाली नदी गोमती के किनारे शीघ्र ही सांसद निधि कोष से पक्की घाट व महिलाओं के लिए शेड बनेगा. सोमवार को सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह सहित लोजपा के कई नेता गोमती नदी के किनारों का निरीक्षण किया. उनलोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 6:45 AM

सोनो : आदर्श ग्राम पंचायत दहियारी के बटिया स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर परिसर के समीप बहने वाली नदी गोमती के किनारे शीघ्र ही सांसद निधि कोष से पक्की घाट व महिलाओं के लिए शेड बनेगा. सोमवार को सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह सहित लोजपा के कई नेता गोमती नदी के किनारों का निरीक्षण किया.

उनलोगों ने घाट व शेड निर्माण के लिए उपयुक्त जगह को चिन्हित किया. सांसद प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला योजना विभाग से बनने वाले इस विकास कार्य के शुरू होने की तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है. दिसंबर के प्रथम सप्ताह से कार्य धरातल पर शुरू हो जायेगा. मौके पर उनके साथ युवा लोजपा के प्रदेश सचिव दिलीप पासवान, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह, एससी एसटी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव सुभाष पासवान, लोजपा प्रखंड सचिव संतोष कुमार, राकेश पासवान, सिंटू पासवान, आस्तिक पासवान, बिनोद कुमार भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version