ठंड बढ़ने के साथ ही गरम कपड़ों की बिक्री में तेजी
जमुई : ठंड का प्रकोप तेज होते ही बाजार स्थित गर्म कपड़ों के स्थायी व अस्थायी दुकानों में कपड़ोंं की बिक्री अचानक तेज हो गयी है. बाजार स्थित स्थायी और अस्थायी दुकानों में लोग सोमवार को अपनी जरूरत के हिसाब से कपड़ों की खरीदारी करते नजर आये. बाजार में जैकेट 500 से 2000 रुपया, मफलर […]
जमुई : ठंड का प्रकोप तेज होते ही बाजार स्थित गर्म कपड़ों के स्थायी व अस्थायी दुकानों में कपड़ोंं की बिक्री अचानक तेज हो गयी है. बाजार स्थित स्थायी और अस्थायी दुकानों में लोग सोमवार को अपनी जरूरत के हिसाब से कपड़ों की खरीदारी करते नजर आये. बाजार में जैकेट 500 से 2000 रुपया, मफलर 50 से 300 रुपये, टोपी 30 से 100 रुपये, लेडिज स्वेटर 400 से 3000 रुपये, स्वेटर 500 से 2000 रुपये, पायजामा 100 से 400 रुपये, मौजा 50 से 150 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
वहीं स्कार्प 50 से 200 रुपये, शॉल 500 से 2500 रुपये और स्टॉल 100 से 500 रुपया की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. गरम कपड़ोंं के विक्रेता गुड्डु कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार आदि ने बताया कि अभी तो ठंड की शुरुआत होने के कारण थोड़ी बहुत गर्म कपड़ोंं की बिक्री हो रही है. ठंड में तेजी आने पर गरम कपड़ोंं की बिक्री में और अधिक तेजी आयेगी.