10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की लापरवाही से बढ़ा ग्रामीणों में आक्रोश

नावाडीह गांव में छत की हुक में रस्सी के सहारे लटका पाया गया शव सिकंदरा : नावाडीह गांव में मैट्रिक के छात्र संदीप की हत्या के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा था. उग्र ग्रामीणों के आक्रोश के कारण एकबारगी तो पुलिस के भी हाथ पांव फूल गये थे. और ग्रामीणों के आक्रोश को शांत […]

नावाडीह गांव में छत की हुक में रस्सी के सहारे लटका पाया गया शव

सिकंदरा : नावाडीह गांव में मैट्रिक के छात्र संदीप की हत्या के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा था. उग्र ग्रामीणों के आक्रोश के कारण एकबारगी तो पुलिस के भी हाथ पांव फूल गये थे. और ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घटना के बाद के पहलू को देखें तो ग्रामीणों के आक्रोशित होने की वजह पुलिस की लापरवाह कार्यशैली के रूप में दिखाई पड़ेगी. उल्लेखनीय है की संदीप की हत्या शुक्रवार की शाम में ही हुई.
घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के मौखिक बयान भी लिये. बयान में मृतक के पिता ने उमवि नावाडीह के प्रभारी प्रधानाचार्य शंभु दास उसके भाई शंकर दास व भांजे नीरज एवं राजीव पर हत्या का आरोप लगाया था. उस वक्त शंभु दास और शंकर दास वहीं पर मौजूद थे लेकिन पुलिस ने दोनों भाइयों को पूछताछ के लिए भी हिरासत में लेना मुनासिब नहीं समझा और बयान लेने के बाद पुलिस अपने कार्य को इतिश्री मानकर वापस लौट गयी. दुबारा फिर शनिवार को सुबह पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के पहले मृतक के परिजनों का लिखित बयान भी लिया.
उस वक्त भी हत्या के सभी आरोपी वहीं पर मौजूद थे. लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को नजरअंदाज कर शव को लेकर वापस जाने लगी. पुलिस को वापस लौटते देख ग्रामीणों के सब्र का बाँध टूट गया और ग्रामीण खुद फैसला सुनाने के मूड में आ गये और हत्यारोपी राजीव और नीरज पर टूट पड़े.लेकिन पुलिस किसी तरह से दोनों को छुड़ाकर लेकर चली गयी.
वहीं हत्या का मुख्य आरोपी शंभु दास भी अपने घर चला गया. जिसके बाद लोगों के सब्र का बांध एक बार फिर से टूट गया और लाठी डंडे से लैस ग्रामीण शंभु दास की खोज में उसके घर में प्रवेश कर गयी. शायद तब तक पुलिस को भी अपनी गलती का अहसास हो गया था. और थाना अध्यक्ष विवेक भारती दुबारा वापस लौट कर शंभु दास को उन्मादी हो चुके भीड़ से निकालकर हिरासत में लिया. विदित हो की शंभु दास का एक भतीजा बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर नालंदा जिला में कार्यरत है. ग्रामीणों का मानना था की पुलिस उसी के बात को मानकर कार्य कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें