15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए 90 शिक्षक

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर करने प्रतिनियुक्ति होंगे बीपीएससी शिक्षक

सिमुलतला. टॉपर्स की फैक्ट्री सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर करने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति पर बीपीएससी शिक्षकों को बहाल करने को लेकर बुधवार को इंटरव्यू लिया गया. इस दौरान विद्यालय में विशेषज्ञों की एक टीम ने आवेदन करने वाले शिक्षकों का साक्षात्कार किया. गौरतलब है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने को लेकर बीते 17 जून को पत्र जारी कर इच्छुक बीपीएससी शिक्षकों से आवेदन मांगा गया था. शिक्षकों को इसे लेकर 30 जून तक का समय दिया गया था. आवेदन की अवधि समाप्त होने के बाद बुधवार को बीपीएसई शिक्षकों का इंटरव्यू किया गया. चयनित शिक्षकों द्वारा विद्यालय में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी को दूर कर छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यालय में उपलब्ध कराया जायेगा. साक्षात्कार में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आवासीय विद्यालय में प्रतिनियुक्ति किया जायेगा. साक्षात्कार में कुल 90 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को शैक्षणिक कार्य भी कराया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार के देखरेख में विशेषज्ञ की टीम में पटना विश्वविद्यालय के भौतिकी विषय के प्रो सह आवासीय विद्यालय के संस्थापक प्राचार्य डॉ शंकर कुमार, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना के पूर्व शिक्षा संकाय अध्यक्ष ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र के प्रो डॉ विजय कुमार, एलएन कालेज भगवानपुर वैशाली के डॉ सर्वेश कुमार एवं सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रभारी प्रचार्य सुनील कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें