गंगटा जंगल में फिर लूट विरोध करने पर मारी गोली

टेटियाबंबर : जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर गंगटा जंगल में साेमवार को सशस्त्र अपराधियों ने दो बार लूट की घटना को अंजाम दिया. जहां थाड़ी मोड़ के पास भी सुबह में अपराधियों ने तीन दर्जन वाहनों में लूटपाट की. हथियार के बल पर अपराधियों ने यात्रियों से पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 6:10 AM

टेटियाबंबर : जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर गंगटा जंगल में साेमवार को सशस्त्र अपराधियों ने दो बार लूट की घटना को अंजाम दिया. जहां थाड़ी मोड़ के पास भी सुबह में अपराधियों ने तीन दर्जन वाहनों में लूटपाट की. हथियार के बल पर अपराधियों ने यात्रियों से पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली.

वहीं शाम में सशस्त्र अपराधियों ने सवा लाख बाबा स्थान के पास दो दर्जन से अधिक वाहनों पर सवार यात्रियों से लाखों की संपत्ति लूट ली. लूट का विरोध करने पर गंगटा थाना क्षेत्र के मभैयाचक निवासी सुनील सिंह को अपराधियों ने पेट में गोली मार दी. उसे इलाज के लिए खड़गपुर पीएचसी में भरती कराया गया है. पीड़ितों की मानें तो अपराधी अत्याधुनिक हथियार से लैस थे. आनाकानी करने पर पीड़ितों की पिटाई भी करते थे.

पिस्तौल की नोंक पर की लूट : सुबह गंगटा जंगल में लूट की घटना की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि बेखौफ लुटेरों
गंगटा जंगल में…
ने शाम में भी पिस्तौल की नोंक पर लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया. घटना के शिकार हजारीबाग निवासी अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम वे विक्टा पर सवार गंगटा जंगल के रास्ते पार कर रहे थे. वाहन जैसे ही सवा लाख बाबा स्थान के पास पहुंचा कि लूट की घटना को अंजाम दे रहे अपराधी उसके गाड़ी के पास पहुंचे और उससे 14000 रुपये नकद व मोबाइल लूट लिये. धरहरा प्रखंड की संवदेक चंदा यादव ने बताया कि भीमबांध में सीआरपीएफ कैंप निर्माण कार्य देख वापस लौट रही थी. लुटेरे ने उनसे 4000 नकद व मोबाइल लूट लिया. उसने बताया कि लुटेरों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार भी किया.
लुटेरे ने बटेश्वर मंडल कौशलपुर से 2000 नकद, रोहित राम बहिरा से 700 नकद व मोबाइल, फूलबाबू मिल्की से 3000 नकद व मोबाइल, नरेश सिंह महिमाचक से 1000 रुपये व मोबाइल, राजू मंजुरा से 400 नकद, दिनेश यादव गायघट से 900 नकद, रणजीत पंडित घुघलाडीह से 1000 नकद, मुन्ना से 600 नकद, राजमणि सिंह से 300 नकद लूट लिये.
जबकि भैयाराम टोला निवासी राम विश्वकर्मा की बाइक व 5000 रुपये नकद व मोबाइल लूट लिये. जबकि मभैयाचक निवासी सुनील सिंह ने वाहन से उतरने में आनाकानी की तो अपराधियों ने उसके पेट में गोली मार दी. जो कोलकाता से जमुई स्टेशन पर उतरा और सवारी गाड़ी पकड़ कर घर मभैयाचक आ रहा था. गोली मारने के बाद भी अपराधी कुछ देर तक लूटपाट करते रहे. जिस वाहन पर सुनील सिंह सवार था उसी वाहन से उसे गंगटा थाना लाया गया. जहां से उसे इलाज के लिए खड़गपुर पीएचसी ले जाया गया.
सुबह भी हुई थी तीन दर्जन वाहनों से लूट
सोमवार की सुबह भी अपराधियों ने तीन दर्जन वाहनों में लूटपाट मचायी थी. घटना के शिकार शेखपुरा निवासी बिभाकर कुमार ने बताया कि वह अल्टो कार पर सवार होकर भागलपुर से गंगटा जंगल के रास्ते अपने घर शेखपुरा जा रहा था. इसी दौरान गंगटा जंगल में ठाड़ी मोड़ के पास अपराधी पहले से ही लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. अपराधियों ने उनसे 700 रुपये नगद व मोबाइल लिये तथा वाहन का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं चतरो के बकरी-बकरा व्यवसायी श्रीधर तिवारी, गिरिधर तिवारी व एक अन्य ने बताया कि हवेली खड़गपुर, तारापुर, सुल्तानगंज क्षेत्रों से बकरी खरीदने के लिए मालवाहक वाहन से गंगटा जंगल पार कर रहे थे. सड़क लुटेरों ने उनसे तीन लाख से अधिक नगद व दो मोबाइल लूट लिये. उन्होंने बताया कि सड़क लुटेरों ने एचपी गैस सिलिंडर से लदा ट्रक, एंबुलेंस के अलावा लगभग एक दर्जन से अधिक वाहनों को अपना निशाना बनाया. जो यात्री विरोध कर रहे थे उसके साथ मारपीट भी की गयी.
सुबह ठाड़ी मोड़, तो शाम में सवा लाख बाबा स्थान के पास वाहनों से लाखों की लूट
लूटपाट के दौरान महिला संवेदक के साथ किया अभद्र व्यवहार
अत्याधुनिक हथियार से लैस थे सभी अपराधी
हजारीबाग निवासी ने गंगटा थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी है. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अपराधियों के धड़पकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है.
रणजीत कुमार, थानाध्यक्ष, गंगटा

Next Article

Exit mobile version