सुन्नी उलेमा बोर्ड के सदस्योंो ने की बैठक

बैठक में भाग लेते सुन्नी उलेमा बोर्ड के सदस्य. जमुई : सुन्नी उलेमा बोर्ड के सदस्यों की बैठक मंगलवार को स्थानीय जिला कार्यालय परिसर में मौलाना जियाउर रसुल गफ्फारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित बोर्ड के सदस्यों को जानकारी देते हुए मौलाना शमसीर ने बताया कि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मसजिद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 3:40 AM

बैठक में भाग लेते सुन्नी उलेमा बोर्ड के सदस्य.

जमुई : सुन्नी उलेमा बोर्ड के सदस्यों की बैठक मंगलवार को स्थानीय जिला कार्यालय परिसर में मौलाना जियाउर रसुल गफ्फारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित बोर्ड के सदस्यों को जानकारी देते हुए मौलाना शमसीर ने बताया कि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मसजिद को विध्वंस कर दिया गया था और यह दिन हमलोगों के लिए काला दिन है. मो अलीमउद्दीन ने कहा कि बाबरी मस्जिद को ध्वस्त हुए 24 साल बीत चुके हैं लेकिन आज तक इस मस्जिद को गिराने में शामिल लोगों पर कोई कार्रवाई हुई है.
मौलाना हाफिज कलाम ने कहा कि अविलंब बाबरी मस्जिद की जगह पर ही उसका निर्माण कराया जायेे. हाफिज रियाज ने कहा कि सुन्नी उलेमा बोर्ड आज के दिन को पूरे देश में काला दिवस मानती है. बाबरी मस्जिद को गिरा कर कुछ लोगों द्वारा देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास किया गया था. मौके पर मौलाना निसार, मौलाना शिवगतुल्लाह, मो नौशाद आलम, मो महताब , मो बादशाह, मो सज्जाद, मो शहनवाज, मो आरिफ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version