नेशनल एथलीट मीट में छात्र छात्राओं ने किया उम्दा प्रदर्शन

जमुई : विगत 25 नबंवर से 30 नबंवर तक विशाखापत्तनम (आंधप्रदेश)में आयोजित अखिल भारतीय अंतर्राज्यीय जूनियर एथलीट मीट के फाइनल मैच में 100 मीटर दौड़ में छठा स्थान प्राप्त किया है.इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक विजय कुमार ने बताया कि विद्यालय से इस प्रतियोगिता में प्रगति गुप्ता, इषिका प्रियदर्शनी, ऋषभ तांती,आर्दश राज,सुरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 3:50 AM

जमुई : विगत 25 नबंवर से 30 नबंवर तक विशाखापत्तनम (आंधप्रदेश)में आयोजित अखिल भारतीय अंतर्राज्यीय जूनियर एथलीट मीट के फाइनल मैच में 100 मीटर दौड़ में छठा स्थान प्राप्त किया है.इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक विजय कुमार ने बताया कि विद्यालय से इस प्रतियोगिता में प्रगति गुप्ता, इषिका प्रियदर्शनी, ऋषभ तांती,आर्दश राज,सुरेंद्र कुमार,विवेक राज और करणजीत ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में भाला फेंक में इसिका प्रियदर्शनी ने भी आठवां स्थान प्राप्त किया.इसके अलावे 100 मीटर दौड़ में छाया,

आदर्श राज व ऋषभ तांती तथा भाला फेंक में सुरेंद्र प्रसाद,1000 मीटर दौड़ में विवेक राज और 200 मीटर दौड़ में करणजीत ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढाने का काम किया है.उन्होंने बताया कि प्रगति गुप्ता को विद्यालय के संस्थापक रामाकांत सिंह ने रेसकिट सौंप कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.मौके पर संस्थापक रामाकांत सिंह ने कहा कि प्रतिभावान छात्र छात्राओं को विद्यालय की ओर से सभी सुविधाएं प्रदान की जायेगी

.इसके अलावे विवेक राज व करणजीत को उत्कर्ष प्रतिभा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.निकट भविष्य में छात्र छात्राओं को हित में रखते हुए जिला स्तरीय एथलीट मीट का आयोजन प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version