आंगनबाड़ी कर्मचारी अपनी मांग सरकार तक पहुंचायेंगे
बैठक में भाग लेते कर्मचारी यूनियन के सदस्य. जमुई : आगामी 10 से 12 दिसंबर तक पटना में होने वाले आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर गुरुवार को यूनियन के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय जयहिंद धर्मशाला में जिलाध्यक्ष अनिता अंशु की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित यूनियन के सदस्यों […]
बैठक में भाग लेते कर्मचारी यूनियन के सदस्य.
जमुई : आगामी 10 से 12 दिसंबर तक पटना में होने वाले आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर गुरुवार को यूनियन के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय जयहिंद धर्मशाला में जिलाध्यक्ष अनिता अंशु की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित यूनियन के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव कुमार विंदेश्वर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन को हमसबों को मिल कर सफल बनाना है और इस सम्मेलन के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से सरकार तक पहुंचाना है.
इसके लिए सबसे पहले हमसबों को संगठित होना होगा, क्योंकि संगठन में सबसे अधिक एकता होती है. मौके पर रंजू कुमारी,नीलम झा, रीना कुमारी, विनिता राय, कुसुम कुमारी, लता देवी, आशा कुमारी, मीरा कुमारी, सुशिला कुमारी, रंजीत सिंह, मिहिर कुमार सिंह, मदन शर्मा ,भरत राय,मनोज कुमार सिंह, रविंद्र कुमार यादव आदि मौजूद थे.
सहायिका की बैठक में सम्मेलन पर चर्चा: झाझा. स्थानीय यक्षराज स्थान में बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका संघ के बैनर तले प्रखंड एवं शहर के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिका की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष लता देवी की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में मुख्य रूप से पटना में होने वाले रार्ष्टीय सम्मेलन के संदर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. अध्यक्ष ने बतायी कि 10 दिसंबर को झाझा प्रखंड के सेविका एंव सहायिका ईएमयू ट्रेन से पटना के लिए रवाना होगी और पटना से दिल्ली के लिए रवाना होगी. मौके पर प्रखंड सचिव रीना कुमारी,अनिल यादव,सुरेंद्र यादव,केशो यादव,रंजीत सिंह,बबिता कुमारी,गीता कुमारी आदि मौजूद थे.