नक्सली रवि चौधरी गिरफ्तार

अपराध. बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बंजामा जंगल में जुटे थे रवि चौधरी आपराधिक गिरोह बना कर इन दिनों हत्या, लूट, रंगदारी की घटना को बेलहर, झाझा व अन्य थाना क्षेत्रों में अंजाम देता था. झाझा : एएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, एसएसबी, एसटीएफ व सीआरपीएफ ने थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 6:57 AM

अपराध. बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बंजामा जंगल में जुटे थे

रवि चौधरी आपराधिक गिरोह बना कर इन दिनों हत्या, लूट, रंगदारी की घटना को बेलहर, झाझा व अन्य थाना क्षेत्रों में अंजाम देता था.
झाझा : एएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, एसएसबी, एसटीएफ व सीआरपीएफ ने थाना क्षेत्र के बंजामा जंगल से किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जुटे दो पूर्व नक्सली सह कुख्यात अपराधी रवि चौधरी और बीरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस इसके पास से एक देशी राइफल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
अर्द्धसैनिक बलों के साथ पुलिस ने की छापेमारी
इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि उक्त जंगल में कुछ पूर्व नक्सली व अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुआ है. तभी थाना पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ उक्त जंगल का घेराबंदी कर छापेमारी शुरू किया. पुलिस की भनक पाते ही अपराधी भागने लगा. भागने के क्रम में पुलिस रवि चौधरी को पकड़ लिया गया.जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहा.पुलिस इसके पास से एक देशी राइफल व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह बांका जिला के बेलहर थानांतर्गत चिरोता गांव का अशोक चौधरी का पुत्र रवि चौधरी है. पुलिस ने बतायी की गिरफ्तार रवि पूर्व नक्सली है. जो आपराधिक गिरोह बनाकर इन दिनों हत्या, लूट, रंगदारी की घटना को बेलहर, झाझा व अन्य थाना क्षेत्र में अंजाम देता था.
रवि की निशानदेही पर वीरेंद्र यादव गिरफ्तार
पुलिस ने बतायी की गिरफ्तार रवि बेलहर थाना कांड संख्या 151/11व 256/16 तथा झाझा थाना कांड संख्या 60/02 का नामजद आरोपी है. थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि गिरफ्तार रवि के निशानदेही पर सहिया गांव के बीरेंद्र यादव को भी बंजामा जंगल से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरोह का अन्य सदस्य सहिया निवासी अशोक यादव तथा बंजामा निवासी प्रकाश यादव उर्फ लोहा यादव भागने में सफल रहा. गिरफ्तार रवि चौधरी और बीरेंद्र यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version