आंकड़ा संग्रह नहीं मिलने से हो रही परेशानी
जमुई : सर्व शिक्षा अभियान एवं माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत आगामी वर्ष के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट हेतु प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष यू-डायस प्रपत्र भरा जाता है और इसी क्रम में इस वर्ष भी कक्षा 1 से लेकर 12 तक संचालित सभी सरकारी व निजी विद्यालय द्वारा यू-डायस तथा छात्रवार आंकड़ा संग्रहा […]
जमुई : सर्व शिक्षा अभियान एवं माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत आगामी वर्ष के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट हेतु प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष यू-डायस प्रपत्र भरा जाता है और इसी क्रम में इस वर्ष भी कक्षा 1 से लेकर 12 तक संचालित सभी सरकारी व निजी विद्यालय द्वारा यू-डायस तथा छात्रवार आंकड़ा संग्रहा प्रपत्र भरा जा रहा है.
उक्त जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि कुछ सरकारी और निजी विद्यालयों द्वारा उक्त प्रपत्र को भर कर अब तक कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है जिसके कारण कम्प्यूटरीकृत करने का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. अगर 15 दिसंबर तक जिस सरकारी विद्यालय द्वारा भी यह जानकारी उपलब्ध नहीं करायी जायेगी
तो उस सरकारी विद्यालय के प्रधान का वेतन स्थगित करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.साथ ही वैसे निजी विद्यालय जिन्होंने अब तक उक्त प्रपत्र को जमा नहीं किया है.उनकी मान्यता रद्द करते हुए वैसे निजी विद्यालयों पर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.