21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने विद्यालय में किया हंगामा

अाक्रोश . चावल आपूर्तिकर्ता ने ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी चावल आपूर्तिकर्ता एजेंसी द्वारा विद्यालय में एमडीएम का चावल पहुंचाया गया, ग्रामीणों ने आधा-आधा बोरा चावल उतरते देखा प्रधानाध्यापक पर चावल का वजन कराने का दबाव बनाया तो चावल कम पाया गया. जमुई : जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के नवीन […]

अाक्रोश . चावल आपूर्तिकर्ता ने ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

चावल आपूर्तिकर्ता एजेंसी द्वारा विद्यालय में एमडीएम का चावल पहुंचाया गया, ग्रामीणों ने आधा-आधा बोरा चावल उतरते देखा प्रधानाध्यापक पर चावल का वजन कराने का दबाव बनाया तो चावल कम पाया गया.
जमुई : जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के नवीन प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज में एमडीएम के चावल आपूर्ति में कम वजन को लेकर ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार चावल आपूर्तिकर्ता ने ग्रामीणों पर रंगदारी मांगने के झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी देकर मामले को दबाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के कारण आखिरकार उसे विद्यालय में पूरा चावल देना पड़ा. बताते चलें कि शनिवार को चावल आपूर्तिकर्ता एजेंसी के द्वारा विद्यालय में एमडीएम का चावल पहुंचाया गया था.
जिसके बाद विद्यालय के आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने आधा आधा बोरा चावल उतरते देखा तो कुछ ग्रामीण विद्यालय पहुंच गये और प्रभारी प्रधानाध्यापक हिना नदाय फिरदौस पर चावल का वजन कराने का दबाव बनाया.इसी बीच शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्यामसुन्दर तांती, गिरीश तांती,मोहन तांती, राजकुमार तांती, शिव नारायण तांती, सुदेश तांती, अमित कुमार,भरत तांती, अवधेश तांती, सुनील तांती सहित अन्य ग्रामीण भी विद्यालय पहुंचने पर दवाब दे कर चावल का वजन करवाया तो चार बोरा में कुल 29 किलो कम चावल पाया गया.
जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश्वर प्रसाद शर्मा व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को दिया. तभी चावल आपूर्ति करने वाली एजेंसी के कुछ अन्य लोग विद्यालय पहुंच कर और ग्रामीणों को रंगदारी मांगने के आरोप में फंसा देने की धमकी देते हुए थानाध्यक्ष विवेक भारती को फोन किया, लेकिन ग्रामीण सही वजन से चावल लेने की मांग पर अड़े रहे.
एजेंसी से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण
ग्रामीणों की जिद को देखते हुए चावल आपूर्तिकर्ता ने आनन-फानन में एक बोरा चावल मंगवा कर विद्यालय के बाहर रख दिया गया और मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक भारती को ग्रामीणों द्वारा जबरन चावल उतार लेने की बात बतायी. इसी बीच प्रखंड साधनसेवी अरुण कुमार भी मामले की जांच के लिये विद्यालय पहुंचे और मामला सही पाते हुए एजेंसी को विद्यालय में सही वजन से चावल आपूर्ति करने का निर्देश दिया. जिसके बाद आपूर्तिकर्ता द्वारा फिर से 29 किलो चावल विद्यालय को दिया गया.
ग्रमीणों ने बताया कि चावल कम उतरते देख जब हमलोगों ने विरोध प्रकट किया तो प्रखंड एमडीएम साधनसेवी संतोष कुमार ने कहा की चावल तो हर विद्यालय को कम दिया जाता है इसमें कोई नयी बात नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों द्वारा पूरा चावल देने का दबाव बनाने पर एमडीएम साधनसेवी ने उलटे गांव के लोगों को रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए फंसाने का धमकी दे डाली. हालांकि मौके पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में कम चावल दिये जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा की इस मामले की जांच करवाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में चावल आपूर्ति करने वाले एजेंसी से स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें