profilePicture

सीएम के आगमन की तैयारी में जुटा प्रशासन

जमुई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 30 दिसंबर को संभावित जमुई आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. इसको लेकर पूरे समाहरणालय का रंग रोगन कराया जा रहा है व समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के जर्जर हो चुके दरवाजे व खिड़कियों को भी बदलने का काम द्रुत गति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 4:05 AM

जमुई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 30 दिसंबर को संभावित जमुई आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. इसको लेकर पूरे समाहरणालय का रंग रोगन कराया जा रहा है व समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के जर्जर हो चुके दरवाजे व खिड़कियों को भी बदलने का काम द्रुत गति से जारी है. साथ ही समाहरणालय के बरामदे पर दीवाल में टाईल्स लगाने का काम भी जारी है. जिला अतिथि गृह में भी तेजी से रंग रोगन का कार्य चल रहा है. जिला अतिथि गृह में मुख्यमंत्री के 30 व 31 दिसंबर को ठहरने को लेकर अतिथि गृह के सभी कमरों में मौजूद लाइट को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है.

साथ ही एसी को दुरुस्त किया जा रहा है या तो खराब पड़े एसी को बदला जा रहा है. अतिथि गृह स्थित पार्क के दीवार के प्लास्टर को भी ठीक किया जा रहा है व पार्क में लगे हुए ग्रील को भी बदला जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी आवास से लेकर कचहरी चौक तक सड़क के दोनों ओर मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है. इसके अलावे अनुमंडल परिसर स्थित सभी कार्यालयों में भी रंग-रोगन व मरम्मति का कार्य चल रहा है. समाहरणालय कर्मियों की मानें तो मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समाहरणालय में सभी बैठक को रद्द करके विभिन्न विभागों द्वारा लोक सेवा अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन व पंजी को अपडेट किया जा रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री का जनता दरबार व लोक शिकायत निवारण केंद्र में प्राप्त आवेदनों का भी निष्पादन शत प्रतिशत करने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version