ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

गिद्धौर : थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के सोहजना ग्राम जानेवाली मुख्य सड़क पर अहले सुबह एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से सोहजना निवासी रामजीवन तिवारी की वृद्ध पत्नी सत्यभामा देवी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त महिला सुबह में टहलने के लिए निकली थी. इसी क्रम में उक्त वाहन के चपेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 6:26 AM

गिद्धौर : थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के सोहजना ग्राम जानेवाली मुख्य सड़क पर अहले सुबह एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से सोहजना निवासी रामजीवन तिवारी की वृद्ध पत्नी सत्यभामा देवी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त महिला सुबह में टहलने के लिए निकली थी. इसी क्रम में उक्त वाहन के चपेट में आकर उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.

ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में उन्हें दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सब्बीर अहमद चौधरी ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर बनाडीह ग्राम निवासी महेश यादव का बताया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैक्टर वाहन को बनाडीह निवासी खोटे लाल यादव का पुत्र संदीप कुमार चला रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ज्योति कुमार, अवर निरीक्षक अमित कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर महिला की लाश को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version