दो सहयोगियों के साथ नक्सली सुरेंद्र गिरफ्तार

झाझा के मानिकथान जंगल से पकड़ाये सभी झाझा : पुलिस ने बुधवार को सीआरपीएफ व अन्य अर्द्धसैनिक बलों के सहयोग से नक्सली सुरेंद्र यादव उर्फ सूलो दा को मानिकथान जंगल से अन्य दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 6:29 AM

झाझा के मानिकथान जंगल से पकड़ाये सभी

झाझा : पुलिस ने बुधवार को सीआरपीएफ व अन्य अर्द्धसैनिक बलों के सहयोग से नक्सली सुरेंद्र यादव उर्फ सूलो दा को मानिकथान जंगल से अन्य दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर उक्त जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा हो रहा है. तभी झाझा पुलिस ने अन्य अर्द्धसैनिक बलों की मदद से सुरेंद्र यादव व अन्य दो को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं अन्य नक्सली सदस्य भागने में सफल रहे. झाझा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पूर्वी भाग नारगंजो व अन्य जगहों पर सुरेंद्र यादव एरिया कमांडर के रूप में लेवी वसूलने व अन्य कार्यों को अंजाम देता रहा है. इस पर झाझा समेत अन्य थाने में हत्या, लेवी वसूलने आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं. उसने अपने बूते पर अपने एक निकटतम संबंधी को मुखिया का चुनाव भी लड़वाया था. लेकिन उसे पराजय का मुंह देखना पड़ा था.
झाझा थाना में इन कांडों में था वांछित : कांड संख्या 206/16,223/16,234/16,250/16,260/16 व 272/16 Â बाकी पेज 15 पर
दो सहयोगियों के…
उपरोक्त कांडों के लिए झाझा पुलिस लगातार उसकी खोज करती रही है. हालांकि सुरेंद्र यादव उर्फ सूलो की गिरफ्तारी के बाबत किसी पुलिस अधिकारी ने आधिकारिक सूचना नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version