पीएनबी के एलडीएम ने की मामले की जांच
सिझौड़ी बैंक शाखा के पास उपस्थित लोग. सिकंदरा : प्रखंड क्षेत्र के अंचभों गांव के एक सौ से अधिक लोगों द्वारा बिना खाता खोले पंजाब नेशनल बैंक शाखा से एटीएम मिलने को लेकर प्रभात खबर द्वारा खबर प्रकाशित करने के उपरांत सोमवार की पीएनबी के लीड बैंक लखीसराय के एलडीएम युगल किशोर सेठी ने सिझौड़ी […]
सिझौड़ी बैंक शाखा के पास उपस्थित लोग.
सिकंदरा : प्रखंड क्षेत्र के अंचभों गांव के एक सौ से अधिक लोगों द्वारा बिना खाता खोले पंजाब नेशनल बैंक शाखा से एटीएम मिलने को लेकर प्रभात खबर द्वारा खबर प्रकाशित करने के उपरांत सोमवार की पीएनबी के लीड बैंक लखीसराय के एलडीएम युगल किशोर सेठी ने सिझौड़ी शाखा में पहुंचकर शाखा प्रबंधक के के सिंह ने मामले की जानकारी लिया.इस दौरान लीड बैंक मैनेजर ने खाता खोलने वाले फार्म व दस्तावेजों की बारिकी से जांच किया.इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ग्राहक सेवा केंद्र गोखला फतेहपुर और खरडीह के द्वारा खाता खोलने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किये जाने का मामला उजागर हुआ है. उन्होनें बताया कि इस मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.