धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन से सीए का दो ट्रॉली बैग चोरी
दो लाख नकद के अलावा पांच लाख की संपत्ति उड़ायी झाझा : झाझा. शनिवार को अटैची लिफ्टर ने धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन के ऐसी बोगी में सफर कर रहे चास के चार्टर अकाउंटेंट के दो ट्रॉली बैग उतार लिया. उच्चकों ने दो लाख नगद के अलावा पांच लाख की संपत्ति उड़ा ली. इस बाबत पीड़ित सीए […]
दो लाख नकद के अलावा पांच लाख की संपत्ति उड़ायी
झाझा : झाझा. शनिवार को अटैची लिफ्टर ने धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन के ऐसी बोगी में सफर कर रहे चास के चार्टर अकाउंटेंट के दो ट्रॉली बैग उतार लिया. उच्चकों ने दो लाख नगद के अलावा पांच लाख की संपत्ति उड़ा ली. इस बाबत पीड़ित सीए ने झाझा रेल थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में झारखंड राज्य अंतर्गत बोकारो जिला के चास निवासी चार्टर अकाउंटेंट सौरभ केजरीवाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ उक्त ट्रेन के बी 1 बोगी के सीट संख्या 9 व 10 में धनबाद स्टेशन पर झाझा आने के लिए सवार हुए. धनबाद से ट्रेन खुलने के बाद मैं अपनी सीट पर सो गया. जसीडीह पहुंचा तो मेरी नींद खुली तो मेरा सामान गायब था. हड़बड़ाकर जब गेट पर गया तो एक अनजान व्यक्ति मुझे नीचे उतरने पर रोक दिया.
मैं इधर उधर देखने लगा. लेकिन मेरा दो ट्रॉली बैग कहीं नही मिला. उस बैग में दो लाख नगद, चार लाख के हीरा समेत अन्य जेवरात के अलावे एक लाख से ऊपर के कपडे थे. जब बैग नहीं मिली तो इसकी लिखित शिकायत ट्रेन में चल रहे टीटीइ सुरेंद्र कुमार व राहुल कुमार से की. टीटीइ ने झाझा जीआरपी को सामानों की चोरी की सूचना भी दी. ऑन ड्यूटी एसआइ ब्रिजनंद ने बताया कि घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के होने के नाते प्राथमिकी दर्ज कर जसीडीह भेज दी गयी है.