विद्यालय के विकास में सबों का रहा सहयोग
सोनो : मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय को कार्यकलाप के मामले में उंचाई तक ले जाने में यहां के सभी साथियों का सराहनीय योगदान रहा है.यहां के सभी शिक्षक और विद्यालय कर्मियों के सहयोगात्मक रवैया के कारण ही यह विद्यालय जिला से लेकर राज्य स्तर पर परचम लहराया है.उक्त बातें सेवानिवृति के अवसर पर […]
सोनो : मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय को कार्यकलाप के मामले में उंचाई तक ले जाने में यहां के सभी साथियों का सराहनीय योगदान रहा है.यहां के सभी शिक्षक और विद्यालय कर्मियों के सहयोगात्मक रवैया के कारण ही यह विद्यालय जिला से लेकर राज्य स्तर पर परचम लहराया है.उक्त बातें सेवानिवृति के अवसर पर आोयजित कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में विद्यालय के अवकाशप्राप्त प्रधानाध्यापक अरुण देव राय कहा.
उन्होनें कार्यक्रम में उपस्थित होने पर एमएलसी डा.संजीव कुमार सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश, प्रमंडल व जिला स्तर के नेता,जिला के शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों,शिक्षकों व ग्रामीणों के प्रति भी आभार प्रकट किया.साथ ही कहा कि सेवानिवृति के बाद अपने जीवन को शिक्षा व जनकल्याण के लिए समर्पित करुंगा. बताते चले कि सम्मान समारोह में उपस्थित सभी वक्ताओं ने भी अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक अरुण देव राय के कार्यकलाप की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यो की जम कर सराहना करते हुए उन्हें श्रेष्ठ प्रधानाध्यापक बताया.मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.