जब्त 984 एटीएम की जांच में हुए कई खुलासे

सिकंदरा : बिना जानकारी के खुले खातों से मनरेगा योजना के करोड़ों रुपये की लूट का मामला उजागर होने के बाद अब तक की जांच में कई नये खुलासे सामने आये है.पुलिस ने जांच के लिए पंजाब नेशनल बैंक सिझौड़ी से बैंक वापस लौट चुके 984 खातों को जब्त किया था.अब तक जांच में इसमे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 6:42 AM

सिकंदरा : बिना जानकारी के खुले खातों से मनरेगा योजना के करोड़ों रुपये की लूट का मामला उजागर होने के बाद अब तक की जांच में कई नये खुलासे सामने आये है.पुलिस ने जांच के लिए पंजाब नेशनल बैंक सिझौड़ी से बैंक वापस लौट चुके 984 खातों को जब्त किया था.अब तक जांच में इसमे से सबसे ज्यादा 238 एटीएम बिछवे पंचायत के पाये गये.वहीं गोखुला फतेहपुर पंचातय के 226, खरडीह पंचायत के 94, सिकंदरा पंचायत के 111,

पोहे पंचायत के 52,मथुरापुर के 33,ईंटासागर पंचायत के 36,सिझौड़ी पंचायत के 29,मिरचा पाठकचक पंचायत के 23,एटीएम कार्ड पाये गये थे.एसआईटी की टीम अब इनके खातों को खंगालने में जुट गयी है.जिसके लिए इन खातों के डिटेल्स निकाले जा रहे हैं.वहीं अब तक की जांच के माहदेव सिमरिया पंचायत में भी कई तरह की अनियमिततायें सामने आयी है.मामले का खुलासा होने व एसआईटी द्वारा जांच शुरु किये जोने के बाद प्रखंड के कई पूर्व मुखिया व पीआरएस अंडर ग्राउंड हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version