एक ही रात पांच घरों में लूटपाट
50 हजार की नकदी सहित हजारों की संपत्ति लूट ली पुलिस ने शुरू की जांच झाझा : शनिवार की रात्रि थानाक्षेत्र के फट्टा गांव में हथियारबंद अपराधियों ने पांच घर में बारी-बारी से हजारों रुपया की परिसंपत्ति लूट कर फरार हो गया. घटना को लेकर थाना को जानकारी दिया गया है.पीड़ित भोला रविदास,उपेंद्र रविदास,लखन रविदास […]
50 हजार की नकदी सहित हजारों की संपत्ति लूट ली
पुलिस ने शुरू की जांच
झाझा : शनिवार की रात्रि थानाक्षेत्र के फट्टा गांव में हथियारबंद अपराधियों ने पांच घर में बारी-बारी से हजारों रुपया की परिसंपत्ति लूट कर फरार हो गया. घटना को लेकर थाना को जानकारी दिया गया है.पीड़ित भोला रविदास,उपेंद्र रविदास,लखन रविदास ने बताया कि रात्रि को खाना खाकर हमलोग सोने जा रहे थे. लोगों ने किसी ने दरवाजा खटखटाया.दरवाजा खोलते ही चार-पांच हथियार से लैस लोग घर में घुसकर मारपीट करने लगा. उसके बाद हमलोगों को अपने कब्जे में लेकर सभी सामान ले लिया.
इसके उपरांत पड़ोस में रहे लखन रविदास,भोला रविदास,ब्रह्म रविदास,उपेंद्र रविदास,कोकिल रविदास के घर के लोगों को कब्जे में लेकर नकदी-जेवर सहित हजारों रुपया की सम्पत्ति लूट लिया.ग्रामीणों ने बताया कि लूटोरों में चार-पांच लोग ही घटना को अंजाम दे रहा था.जबकि कुछ हथियार से लैस सदस्य ग्रामीणों पर ध्यान रख रहा था.घटना तो लेकर लखन रविदास ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है.लखन रविदास ने बताया कि लुटेरा वाहन से आया था.तथा घटना को अंजाम देने के उपरांत पुन: उसी पर सवार हो कर फरार हो गया.थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है .