आक्रोश. मनरेगा में काम के बदले नहीं मिल रही सही मजदूरी
Advertisement
विरोध में मजदूरों ने किया हंगामा
आक्रोश. मनरेगा में काम के बदले नहीं मिल रही सही मजदूरी मनरेगा मजदूरों को काम के बदले मात्र 177 रुपये मजदूरी दिये जाने के विरोध में प्रखंड कार्यालय में हो-हंगामा किया. चंद्रमंडीह : मनरेगा में काम के बदले सही मजदूरी नहीं मिलने से आक्रोशित प्रखंड के बोंगी पंचायत भवन के समीप दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने […]
मनरेगा मजदूरों को काम के बदले मात्र 177 रुपये मजदूरी दिये जाने के विरोध में प्रखंड कार्यालय में हो-हंगामा किया.
चंद्रमंडीह : मनरेगा में काम के बदले सही मजदूरी नहीं मिलने से आक्रोशित प्रखंड के बोंगी पंचायत भवन के समीप दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने मंगलवार को जमकर हो-हंगामा किया. मजदूर शुकर बेसरा, चंदन मरांडी, शीतल बास्के, रोहन किस्कू, छोटु मरांडी, हरदयाल चौंडे, मंझली मरांडी, छोटकी मुर्मू, बड़की हांसदा, मुनीलाल सोरेन, शनिचर बेसरा, संतोष किस्कू, चांगो पुजहर, रितो मोहली सहित दर्जनों मजदूरों ने बताया कि मनरेगा योजना में मजदूरों के साथ बहुत बड़ा मजाक किया जा रहा है़ इस योजना में अस्सी से सौ मन मिट्टी काटने की मजदूरी 177 रुपये सरकार ने द्वारा निर्धारित किया गया है़
जबकि बाजार या अन्य स्थानों पर दिनभर काम करते हैं तो हमें मजदूरी में 250 से 300 रुपया के साथ में दोपहर का खाना भी दिया जाता है़ लेकिन सरकार द्वारा दिन भर की मजदूरी मात्र 177 रुपया ही दिया जा रहा है. वह भी काम करने के चौदह दिन बाद पोस्ट ऑफिस या ग्राहक सेवा केंद्र या बैंक से लेना पड़ता है़ यहां पर मजदूरों ने मांग कि है की इस योजना में बायोमैट्रीक ही सही उपस्थिति दर्ज करवाकर कम से कम एक तिहाई मजदूरी कार्य स्थल पर देने की व्यवस्था सरकार की ओर से की जानी चाहिए़ हम मजदूरों को सही मजदूरी सही समय पर नहीं मिल पाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही बताया कि इस योजना में सौ दिन की रोजगार की गारंटी दी जाती है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि हमें काम भी नियमित रूप से नहीं मिलता है़ इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार बताते हैं कि इस योजना में 80 से 100 मन मिट्टी काटने की मजदूरी 177 रुपया है. यह सरकार का प्रावधान है. इससे अधिक मजदूरी हम नहीं दे सकते हैं. जहां तक एक तिहाई मजदूरी नगद देने का सवाल है तो यह प्रस्ताव हम बरीय पदाधिकारी के पास रखेंगें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement